गोरखपुर (ब्यूरो).आयुष्मान भारत स्कीम के जिला शिकायत प्रबंधक विनय कुमार पांडेय का कहना है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह से भवन निर्माण से जुड़े लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक करीब 3000 कार्ड बनाए जा चुके हैं। उप श्रमायुक्त कार्यालय में नियमित तौर पर कैंप लग रहा है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को कोटेदार की मदद से यह पता कर लेना चाहिए कि उनका नाम स्कीम में है या नहीं। अगर नाम है तो जल्द ही कार्ड बनवा लेना चाहिए ताकि गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज की सुविधा मिल सके।
जिले में श्रम विभाग के पास करीब 2.75 लाख भवन निर्माण से जुड़े लोग पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 66000 लोगों को आयुष्मान भारत स्कीम में चयनित किया गया है। सभी की सूची कोटेदारों और विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) के पास उपलब्ध है। शीघ्र ही एनआईसी की साइट पर भी सूची उपलब्ध हो जाएगी। पंजीकृत व्यक्ति और उनके नामिनी को स्कीम के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाएगा। कैंप लगा कर फ्री कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोग जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठाएं।
अमित कुमार मिश्र, उप श्रमायुक्त