गोरखपुर (ब्यूरो)। मगर अब ऐसा नहीं होगा। लोगों को वादियों के खूबसूरत नजारों को देखने का मौका भी मिलेगा। साथ ही खास मंदिरों के दर्शन भी कर सकेंगे। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने खास टूर प्लान किया है। महज प्रति व्यक्ति 12,285 रुपए खर्च कर साउथ इंडिया की खास सैर की जा सकती है। इसमें नाश्ता, भोजन के साथ ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।

10 से 12 दिसंबर तक टूर

आईआरसीटीसी ने 10 से 22 दिसंबर तक स्पेशल टूर प्लान किया है। 12 रात और 13 दिन के टूर पैकेज के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुके हैं। टूर पैकेज के तहत यात्रा में पैसेंजर्स को नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन मिलेगा। स्थानीय यात्राएं बसों के जरिए पूरी कराई जाएंगी। ठहरने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था रहेगी।

यहां से पकड़ सकेंगे ट्रेन

गोरखपुर

देवरिया सदर

बेलथरा रोड

मऊ

वाराणसी

जौनपुर सिटी

सुल्तानपुर

लखनऊ

कानपुर

झांसी

ऑनलाइन या ऑन स्पॉट बुकिंग

टूर पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए इसमें रजिस्टर्ड होने के दो ऑप्शन हैं। अगर वह लखनऊ के रहने वाले हैं, तो गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट 222.द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व पर जाकर रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है।

इन नंबर्स पर बुकिंग -

गोरखपुर - 8595924273, 8595924297

कानपुर - 8287930934, 8287930932

प्रयागराज - 8287930932, 7081586383

वाराणसी - 8287930939, 8595924274

झांसी - 8287930933, 8595924300

आगरा - 8595924302

इन स्पॉट्स पर घूमने का मौका

रामेश्वरम - रामनाथ स्वामी मंदिर

मदुरई - मीनाक्षी मंदिर

कोवलम बीच

तिरुवनंतपुरम - पद्मनाभम मंदिर

तिरुचुरापल्ली - रंगनाथ स्वामी मंदिर

तिरुपति - पद्मावती मंदिर, कपिलेश्वर स्वामी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, कलाहस्ती मंदिर,

मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग - कुरनूल टाउन

दिसंबर में आईआरसीटीसी ने साउथ इंडिया का टूर प्लान बनाया है। 12 रात और 13 दिन के इस टूर पैकेज में आने-जाने से लेकर खाने-पीने, ठहरने और लोकल कनवेंस की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा।

- अजीत कुमार सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी