-85 बिजनेसमैनों के कनेक्शन काटने का मामला

-बिजली निगम और बिजनेसमैनों की समस्याओं का हुआ समाधान

GORAKHPUR: गीडा एरिया में 85 बिजनेसमैनों के कनेक्शन काटे जाने के मामले में बिजली निगम के अफसरों ने उन्हें राहत देने का निर्णय लिया है। बिजनेसमैनों के बंद पड़े उद्योगों को राहत दी है। बिजली निगम ने तीन किश्तों में भुगतान करने की सहमति दी है। बिजनेसमैन तीन किश्तों में भुगतान कर बकाया चुका सकते हैं। उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। साथ ही जर्जर पोलों व तारों को भी बिजली निगम जल्द बदला जाएगा।

50 फीसदी रकम जमा करने पर जुड़ेगा कनेक्शन

गीडा में बिजली निगम के अफसरों और बिजनेसमैनों की मीटिंग में तय किया गया कि 50 फीसदी रकम जमा होने पर कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। उसके बाद दो माह में नए बिल के साथ 25-25 फीसदी बकाया जमा करना होगा। इसके अलावा अब बिजली काटने से पहले फैक्ट्री संचालक को 24 से 48 घंटे पहले नोटिस दी जाएगी। बिल में सिक्यूरिटी मनी भी दिखेगी। चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।