गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी तो सिलसिला शुरू हुआ है, माना जा रहा है कि महीने भर में संख्या कई गुना बढ़ेगी। वहीं, आने वाले श्रद्धालु भी व्यवस्था से काफी गदगद हैं। यहां कदम-कदम पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं प्रशासन और गोरखनाथ मंदिर की तरफ से की गई हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले में भी देर रात तक खूब रौनक रही।

पिछले साल संख्या थी 2.85 लाख

बताया जा रहा है कि पिछले साल दो दिनों में गोरक्षनाथ को करीब पांच लाख लोगों ने खिचड़ी चढ़ाई थी, लेकिन टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से गत वर्ष 2.85 लाख श्रद्धालुओं की ओर से खिचड़ी चढ़ाने की बात कही गई थी। अबकी बार मकर संक्रांति से पहले ही लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर आने का जो सिलसिला शुरू हो गया था।

बाहर से बड़ी संख्या में आए लोग

मकर संक्रांति पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए इस बार नेपाल समेत कई राज्यों के लोग पहले ही पहुंच चुके थे। इसके साथ आसपास के जिलों और स्थानीय श्रद्धालु जुटे थे। भोर में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के खिचड़ी चढ़ाने के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, वह बढ़ता ही गया।

बुढ़वा मंगलवार को भी जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

मकर संक्रांति के बाद बुढ़वा मंगलवार को खिचड़ी चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। विगत वर्षों के अनुमान के अनुसार इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान हैं। इसको लेकर मंदिर में जारी व्यवस्थाएं निरंतर चल रही हैं। पुलिस-प्रशासन के अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मियों और कर्मचारी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं।

सीएम योगी ने परखीं व्यवस्थाएं

एक जनवरी से शुरू हुई कड़ाके की सर्दी कम न होने से अंदाजा लगाया जा रहा था कि मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की संख्या कम हो सकती है। सर्दी के चलते गोरखपुर महोत्सव के दो दिनों में भी कुछ खास भीड़ भी नहीं हुई थी। महोत्सव के समापन पर जब सीएम 13 जनवरी को गोरखपुर पहुंचे तो व्यवस्थाएं और चाक-चौबंद हो गईं और मौसम भी साफ हो गया। मौसम साफ होने से भीड़ में इजाफा हो गया।