GORAKHPUR: कई दशक से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में अवैध ढंग से कब्जा जमाए लोगों का घर जिला प्रशासन ने उजाड़ दिया। नवागत सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार सुबह 10 बजे टीम डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंची। टीबी हॉस्पिटल के पीछे अवैध ढंग से घर बनाकर रह रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया। वहीं इन घरों में रहने वाली महिलाएं रोती-बिलखती रहीं। उन्होंने दावा भी किया कि उनके पुरखों के बनाए घर हैं जिसे प्रशासन तोड़ रहा है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एके सिंह, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी कर्नल सीपी सिंह कोटवाल, जयदीप वर्मा ने भारी फोर्स के साथ जगह को कब्जा मुक्त कराते हुए रैन बसेरे में कब्जेदारों को शिफ्ट कराया। वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियों की महिला नेताओं द्वारा कार्रवाई में रोड़ा अटकाने का भी प्रयास किया गया लेकिन नगर मजिस्ट्रेट ने समझा बुझाकर अवैध तरीके से रह रहे पूर्व कर्मचारियों को कब्जा किए हुए स्थान को खाली करने के लिए राजी कर लिया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षो से पूर्व कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद भी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कब्जा जमाए हुए थे। जिन्हें कई बार प्रशासन द्वारा खाली करने को कहा गया वह खाली नहीं कर रहे थे।