-कमिश्नर ने ई-अस्पताल शुरू करने की तैयारी पर स्वास्थ्य विभाग से मांगी आख्या

- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ऑनलाइन चिकित्सा के लिए बनाए गए एप की दी जानकारी

कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने निजी चिकित्सालयों में ऑनलाइन ओपीडी/ई-अस्पताल सेवा शुरू करने के संबंध में मंडल के सभी सीएमएस द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में एक सप्ताह के भीतर आख्या मांगी है। आयुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कमिश्नर ने कहा कि निजी अस्पतालों में ई-अस्पताल की व्यवस्था शुरू होने से मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। लोग घर से ही पंजीकरण कराकर अस्पतालों में आएंगे, जिससे अनावश्यक भीड़ में कमी आएगी। उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने संगठन के माध्यम से सभी निजी चिकित्सालयों में भी आनलाइन ओपीडी/ ई-अस्पताल की व्यवस्था को लागू करें। अस्पतालों में नॉन कोविड इमरजेंसी मरीजों को भी देखा जाए, इसमें किसी प्रकार की शिकायत न आने पाए।

बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोंगरवाल ने ऑनलाइन चिकित्सा के लिए बनाए गए साफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में चारों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य उपस्थित रहे।