GORAKHPURÑ

कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए शनिवार को एल-2 व एल-3 के मरीजों के इलाज में सहयोग के लिए आईएमए मेंबर्स के साथ कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने मीटिंग की। मीटिंग के दौरान आईएमए एल-2 व एल-3 लेवल के एक कोविड हॉस्पिटल का संचालन पेनेशिया हॉस्पिटल में करने की बात कही। इस संदर्भ में आईएमए के कार्यकारिणी के सदस्यों ने पेनेशिया हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इसमें सीएमओ डॉ। एस के तिवारी, एडिशनल सीएमओ डॉक्टर नीरज पांडेय, आईएमए के अध्यक्ष डॉ। एस सी कौशिक सचिव डॉ। राजेश गुप्ता, फिजीशियन डॉ। एके मल्ल, डॉ। सुरहीता करीम, डॉ। वजाहत करीम, डॉ। एके चतुर्वेदी, डॉ। अजय शुक्ला, डॉ। बृजेश जायसवाल और अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। वहीं, सीएम के समीक्षा बैठक में आईएमए के पदाधिकारियों ने अपने निर्णय से सीएम अवगत कराया कि आईएमए द्वारा एल-2 व एल-3 लेवल की कोविड-19 पेनेशिया अस्पताल में चालू की जाएगी। इसमें 50 बेड एल 2 व 15 बेड एल 3 का होगा, जो आवश्यकतानुसार बढ़ाकर 100 बेड तक की जा सकती है। अस्पताल का संचालन आईएमए के सदस्य चिकित्सक डॉ। एके मल के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों द्वारा संचालित किया जाएगा। इस अस्पताल का कस्टोडियन प्रशासनिक अधिकारी या सीएमओ रहेंगे।