- शहर के सरकारी दफ्तरों में कोरोना पहुंचने के बाद हुआ सेनेटाइजेशन, शुक्रवार को भी जारी रहेगा वर्क

GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही सेनेटाइजेशन का वर्क भी काफी तेज हो गया है। सरकारी महकमों में कोरोना केस मिलने के बाद जहां एहतियात के तौर पर ऑफिसेज को बंद कर दिया गया है। वहीं सेनेटाइजेशन के लिए निगम की टीम लगा दी गई है। गुरुवार को कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट समेत सरकारी विभागों में बड़ी गाड़ी के जरिए सेनेटाइजेशन कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी ने खुद खड़े होकर सभी विभागों में सेनेटाइजेशन वर्क कराया। गुरुवार को कमिश्नर ऑफिस में सभी जगहों का सेनेटाइजेशन कराया गया। वहीं विकास भवन में भी टीम ने सेनेटाइजेशन किया गया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में पहुंच वहां डीएम ऑफिस, एसएसपी ऑफिस और दूसरे दफ्तरों को सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा मालवीय नगर, कैंट थाना, पुलिस लाइंस में भी केस मिलने की वजह से वहां सेनेटाइजेशन का सिलसिला चल रहा है।