GORAKHPUR: सिटी के बिजनेसमेन की समस्याओं को लेकर डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने मीटिंग की। मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में आर्गनाइज की गई। इस दौरान उद्योग बंधुओं के साथ मीटिंग कर निर्देश दिया कि सड़क/ नाली के मामलाें में उद्यमियों व अधिकारियों की टीम बनाकर समस्या का समाधान किया जाए। यहीं नहीं डीेएम ने कहा कि स्टांप ड्यूटी के छूट के मामले में लिस्ट बनाकर एआईजी स्टांप को भेजा जाए। ताकि इसका लाभ बिजनेसमैन को मिल सके। उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए वृहद लोन मेले का आयेाजन कराकर ज्यादा से ज्यादा लोन का वितरण भी किया जाए। उन्होंने सीक उद्योगों के प्रतिनिधियों को अलग से बुलाकर उनके उद्योग के बंद होने के कारणों को समझकर उस पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मीटिंग में सीएओ गीडा सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।