- बाइकॉथन सीजन-13 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस से मिल रहे फॉर्म

- साइक्लिस्ट का हुजूम भरेगा शहर की सड़कों पर फर्राटा, फन और मस्ती के साथ देंगे वैक्सीनेशन का संदेश

GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए मेगा और मोस्ट अवेटेड इवेंट बाइकॉथन एक बार लोगों के बीच धमाल मचाने को तैयार है। इसमें शहरवासियों के लिए न सिर्फ फन और मस्ती का खजाना होगा, बल्कि साइकिलिंग के फायदे के साथ ही सुबह की ताजी आबोहवा उन्हें फिटनेस का भरपूर डोज देगी। इतना ही नहीं फन और मस्ती के साथ ही लोगों के लिए प्राइजेज की भी बरसात होगी, वहीं, एन्वायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने के लिए साइक्लिस्ट एकजुट होकर शहरवासियों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए मैसेज देंगे। अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की है, आज ही रजिस्ट्रेशन कराकर इस इवेंट का हिस्सा बनें। सिविल लाइंस स्थित दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।

मस्ती और अनलिमिटेड धमाल

फन, फिटनेस और अनलिमिटेड मस्ती के लिए कंडक्ट होने वाले इस इवेंट में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज होगा। वहीं, लोगों के पास अटै्रक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इवेंट में स्पॉट से रैली रवाना होगी और वहीं पर खत्म हेागी। रैली के बाद वहीं पर बाकी प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। साथ ही पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था रहेगी। प्रोग्राम के दौरान लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिसमें पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव गिफ्ट पाने का मौका भी मिलेगा।

मिलेगी बाइकॉथन किट

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को अट्रैक्टिव बाइकॉथन किट प्रोवाइड की जाएगी, जिसमें अट्रैक्टिव टीशर्ट और कैप व मास्क रहेगा। इसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उस पर दिए गए किट कूपन को लेकर रजिस्ट्रेशन प्वाइंट या आईनेक्स्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा। वहीं, पार्टिसिपेंट्स के लिए फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन भी है, जिसके जरिए उन्हें अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का भी मौका मिलेगा।

साइकिलिंग के हैं अनगिनत फायदे

1. हार्ट हेल्दी रहता है और कार्डियोवैस्कुलर डिज़ीज का खतरा कम होता है।

2. स्ट्रेस लेवल कम होता है। बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। हड्डियां मजबूत होती हैं। स्किन पर हेल्दी ग्लो दिखता है।

3. जॉइंट पेन कम होता है। साइकिलिंग से पैरों के मसल्स की अच्छी तरह से एक्सरसाइज हो जाती है।

नोट: सेंट्रल कॉलम राइडर्स मेमोरी रहेगा।