गोरखपुर (ब्यूरो).कोरोना की फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड वेव की तरह कोरोना ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजाई है। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश सभी हेल्थ डिपार्टमेंट को दिए गए हैं ताकि इस खतरे से लोगों को बचाया जा सके। हालांकि गोरखपुराइट्स कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी को अलर्ट करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। ताकि इस बीमारी से उन्हें बचाया जा सके।

हेल्थ डिपार्टमेंट ने संक्रमण को देखते हुए निगरानी समितियां और रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव कर दिया है। साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्हीं समितियों के दम पर हेल्थ डिपार्टमेंट संक्रमितों और बाहर से आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच के लिए हेल्थ टीम लगाई गई हैं, जो बाहर से आने वालों की जांच कर रही है। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करें। ताकि आप अपने साथ अन्य को भी संक्रमण से सुरक्षित कर सके।

सभाओं से बचें कोविड का करें पालन

गृहमंत्रालय के आदेश के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट सतर्क हो गया है। स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी है, ताकि कोरोना प्रसार को रोका जा सके। साथ ही लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही जिले में स्वच्छ भारत अभियान भी चलाने को कहा गया है। आम लोगों क सहयोग से इस अभियान को 15 दिन से लेकर कम से कम एक महीने तक चलाने की सलाह दी है।

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही बड़ी सभाओं से भी बचें। लोगों से अपील है कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना से बचा जा सके।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ