गोरखपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Gorakhpur Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: यूपी में पूर्वांचल की राजनीति में गोरखपुर लोकसभा सीट की जबरदस्‍त भूमिका है। यह शहर वर्ल्‍ड फेमस गीता प्रेस, गुरु गोरखनाथ मंदिर, गीता वाटिका, टेराकोटा शिल्‍प के लिए मशहूर है। गोरखपुर के अंतर्गत गोरखपुर शहरी, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, कैम्‍पियरगंज और पिपराइच विधानसभा सीटें आती हैं। गोरखपुर राप्‍ती नदी के किनारे बसा है, यूपी की राजधानी लखनऊ से इसकी दूसरी 273 किलोमीटर है। 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया था। वैसे इस सीट पर भाजपा की अच्‍छी पकड़ है और यहां किसी दूसरी पार्टी का जीतना बिल्‍कुल भी आसान नहीं है। गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के रवि किशन ने सपा की काजल निषाद को 103526 मतों से हरा दिया है।

गोरखपुर सीट पर 1 जून को हुआ मतदान अब आ रहा परिणाम
गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग सातवें फेज में 1 जून को हुई थी। अब लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के सीट वाइज रुझान 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से आने शुरु हो रहे हैं। गोरखपुर चुनाव में एक्‍टर और सांसद रवि किशन को वोटों के मामले में टक्‍कर दे पाना किसी भी प्रत्‍याशी के लिए आसान नहीं है। लोगों को इंतजार है कि रवि किशन इस बार वोटों के कितने बड़े अंतर से जीतते हैं। मतगणना से आने वाले इलेक्शन रिजल्‍ट के ताजा आंकड़े हम लगातार आपके साथ शेयर कर रहे हैं। तो अपनी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम देखते रहिए inextlive के साथ।

गोरखपुर लोकसभा सीट पर किस प्रत्‍याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:

क्रम संख्‍या गोरखपुर लोकसभा प्रत्‍याशी और पार्टी मिले वोटों की संख्‍या
1 रवि किशन (भाजपा) 585834 (+ 103526)
2 काजल निषाद (सपा) 482308 ( -103526)