ड्रग्स को लेकर संसद में उठाया मामला, ?बढ़ी सिक्योरिटी

सीएम का जताया आभार, सुरक्षा मिलने पर दिया धन्यवाद

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोरखपुर भाजपा सांसद सह अभिनेता रवि किशन शुक्ला की सुरक्षा सरकार ने बढ़ा दी है। उनको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान संसद में ड्रग्स को लेकर रवि किशन ने अपनी आवाज बुलंद की थी। उनके बयान को लेकर कथित तौर पर सांसद और उनकी फैमिली को जान से मारने की धमकी मिली। सांसद रवि किशन ने सरकार द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए उनको धन्यवाद दिया।

एक्स से वाई प्लस हो जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

सांसद रवि किशन को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी। एक्स श्रेणी में सिर्फ गनर दिया जाता है लेकिन अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा होने से उनके लिए जिले में एक स्कोर्ट और घर पर पुलिस की गारद लगाई जाएगी। चुनाव के दौरान उनको वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। बाद में एक्स श्रेणी की कर दी गई।