गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान एक महिला का सिर फट गया। आरोप है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी भांजी हैं, जिससे महिला के सिर पर चोट लगी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण कर सबको शांत कराया। महिला मऊ की रहने वाली बताई जा रही है। चोट लगने के बाद वह सीधे बाहर चली गई।

जानकारी के मुताबिक, बड़हलगंज में बागेश्वर धाम के पं। पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अचानक ज्यादा भीड़ आ गई। धीरेंद्र शास्त्री को देखकर बैरिकेडिंग तोड़कर कर कुछ लोग आगे बढऩे लगे। इस दौरान विधायक के समर्थक मौके पर आ गए। अचानक भीड़ बढऩे से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पुलिस ने रस्से की मदद से रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू होने पर अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया। भीड़ को पीछे खदेडऩे के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तो एक महिला के सिर पर लग गई और उसका खून बहने लगा। सब इधर उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने फिर सब को एक किनारे कर मामले को शांत कराया। उधर, घायल महिला को तत्काल लेकर लोग बाहर गए। हालांकि, उसने किसी से शिकायत नहीं की है। परिवार वाले उसे लेकर चले गए। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। पूरे पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस बिना डंडे की है। पुलिस ने वहां पर किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया है। महिला को चोट कैसे लगी है, इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जितेंद्र तोमर, एसपी साउथ

22 जनवरी को हरि कीर्तन व शोभा यात्रा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पांडेयपार में स्थित सिद्धपीठ बाबा बम्बनाथ मंदिर के परिसर में अखण्ड हरिकीर्तन व दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण दोपहर एक बजे से होगा। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी राज्य परिषद के सदस्य गुलाब रध्वज उर्फ महंथ सिंह ने दी है। संयुक्त व्यापार मंडल कौड़ीराम के अध्यक्ष विश्वंभर पांडेय ने बताया 22 जनवरी को कौड़ीराम में भव्य शोभायात्रा व भंडारा का आयोजन किया जाएगा।