गोरखपुर (ब्यूरो)।ब्लड बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक स्टाक में करीब 20 यूनिट प्लेटलेट्स सुरक्षित रखा गया था, लेकिन उसकी लाइफ पांच दिनों की होने की वजह से उसे नष्ट करना अस्पताल प्रशासन की मजबूरी बन गई। किसी भी डोनर के एक यूनिट ब्लड से प्लेटलेट्स तैयार किया जाता है। ब्लड बैक में केवल पांच दिनों तक प्लेटलेट्स सुरक्षित रखा जा सकता है। अगर असके अंदर प्लेटलेट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया तो उसे नष्ट करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में डोनर का प्लेटलेट्स बेवजह ही बर्बाद हो जाता है और वह किसी के काम नहीं आता।

10 यूनिट की हुई खपत

गोरखपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ब्लड कंपोनेट सेपरेटर मशीन खराब हो गई। मशीन के जरिए ही ब्लड से प्लेटलेट्स अगल किए जाते हैं। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की डिमांड बढऩे के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में मशीन को दुरूस्त कराया और ब्लड से प्लेटलेट्स तैयार किए गए। ताकि प्लेटलेट्स की कमी ना हो। हालांकि इस दौरान करीब 10 से अधिक यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हुई।

डेंगू ही नहीं वायरल होने पर भी प्लेटलेट्स की कमी

केवल डेंगू ही ब्लड में प्लेटलेट्स कम नहीं होती बल्कि आम वायरल होने पर भी इनमें कमी आ जाती है। डॉक्टर्स का कहना है कि प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम समय में बढ़ती और घटती है, इसलिए न तो इसे नजरअंदाज करना चाहिए और न ही बहुत परेशान होना चाहिए। डॉ। एसके यादव ने बताया कि कई बार संक्रमण की वजह से भी प्लेटलेट्स कम हो जाती है, वायरल बुखार से लेकर मलेरिया, टाइफाइड व कैंसर जैसी बीमारियों में भी इसकी संख्या कम हो जाती हैं। प्लेटलेट्स कम होने से एलर्जी होने की भी संभावना बढ़ जाती है। 15 से 20 हजार से कम संख्या होने और शरीर के किसी हिस्से से ब्लड निकलने पर प्लेटलेट्स चढ़ानी चाहिए। सामान्य लोगों में प्लेटलेट्स काउंट डेढ़ लाख से साढ़े चार लाख होती है। एक यूनिट प्लेटलेट्स की लाइफ पांच दिन की होती है। इसके बाद उसे नष्ट कर दिया जाता है।

एक यूनिट प्लेटलेट्स की कीमत मात्र 300 रुपए

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक यूनिट प्लेटलेट्स की कीमत मात्र 300 रुपए हैं। वहीं निजी ब्लड बैंक में एक यूनिट प्लेटलेट्स के लिए 600 रुपए लिए जाते हैं। प्लेटलेट्स की जरूरत ऑपरेशन, कैंसर, डेंगू आदि बीमारियों के काम में आता है।

दिन सिटी रूरल कुल संख्या

19 नवंबर 154 94 248

21 नवंबर 164 94 256

22 नवंबर 165 94 259

23 नवंबर 169 95 264

25 नवंबर 171 98 269

26 नवंबर 173 98 271

27 नवंबर 173 98 271

28 नवंबर 173 98 271

29 नवंबर 174 99 273

01 दिसंबर 174 99 273

02 दिसंबर 176 100 276

03 दिसंबर 176 100 276

04 दिसंबर 176 100 276

नोट- अब तक डेंगू का आंकड़ा।

डेंगू केस बढऩे के दौरान ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स ब्लड से तैयार किए गए थे। केस शून्य होने से प्लेटलेट्स का यूज नहीं है। प्लेटलेट्स की लाइफ सिर्फ पांच दिन की होती है। इसके बाद उसे नष्ट किया जाता है।

- डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी, जिला अस्पताल