गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए उन्हें 340 रुपए किराये का भुगतान करना होगा। जबकि प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स की मानें तो उन्होंने भी बसों की बुकिंग शुरू कर दी है। वहां 45 सीटर बुकिंग के लिए 25 से 27 हजार रुपए देने होंगे।

25 हजार में दोनों तरफ की बुकिंग

एक तरफ जहां रोडवेज प्रशासन 27 हजार रुपए में सिर्फ माघ मेले तक पहुंचाने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी ओर प्राइवेट टूर ऑपरेटर 45 सीटों की बस बुकिंग पर आने-जाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। इसके लिए उन्हें एक दिन स्टे भी करना पड़ रहा है। जबकि रोडवेज की बसें सिर्फ एक तरफ के लिए चलाई जा रहीं हैं। ऐसे में दोनो में तुलना की जाए तो रोडवेज बसें दोगुना किराया वसूल कर रही हैं और एक तरफ की यात्रा करवा रही हैं।

बुकिंग में ज्यादा खर्च

एक तरफ जहां रोडवेज प्रशासन हर श्रद्धालु को प्रति सीट के हिसाब से 340 रुपए ले रहा है, वहीं पूरी बस की बुकिंग के 27 हजार रुपए लिए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रति व्यक्ति के हिसाब से कैल्कुलेशन किया जाए तो ऐसे 17,680 रुपए भुगतान करना पड़ रहा है, जबकि बुकिंग कराने पर 27 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं। ये सभी बसें निर्धारित प्वाइंट से प्रयागराज के झंूसी बस स्टेशन तक जाएंगी। बुकिंग कराने पर भी उसी बस से वापसी भी हो सकेगी। बशर्ते उन्हें इसके बदले प्रति किलो मीटर चार्ज देना होगा।

400 किलोमीटर 24 घंटे का 27000

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन फुल बस की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह सिर्फ 400 किलोमीटर 24 घंटे के लिए ही होगा। इस दौरान श्रद्धालु वापसी भी कर सकता है, यदि अधिक दूरी चलता है तो प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज देना होगा।

प्ति व्यक्ति बुक हो रही सीट

प्रयागराज माघ मेला मौनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज प्रशासन ने बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन से खास प्रयागराज माघ मेले के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। श्रद्धालु सीट के हिसाब से ही बसों की बुकिंग करा रहे हैं। 52 सीटर बस हैं। प्रति सीट 340 रुपए के हिसाब से किराया लिया जा रहा है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार यदि कोई श्रद्धालु जत्था लेकर गंगा स्नान के लिए जाना चाहता है, तो वह निजी बस की तरह ही रोडवेज बस की भी बुकिंग करा सकता है। इसके लिए कम से कम 50 पैसेंजर्स का होना जरूरी है। गोरखपुर गोला के रहने वाले हनुमान गुप्ता ने 52 सीट वाली दो बस 29 दिसंबर को ही बुक करा ली है। ये बसें गोला प्वाइंट से झंूसी तक जाएंगी।

माघ मेला में चलाई जा रही बसें

डिपो निगम की बसें मेला में आवंटित बसें

गोरखपुर 86 70

राप्तीनगर 79 64

देवरिया 65 50

बस्ती 94 80

सिद्धार्थनगर 45 35

महराजगंज 44 35

सोनौली 36 30

पडरौना 21 16

योग 470 380

मुख्य स्नान दिनांक

मौनी अमावस्या 9 फरवरी

बसंत पंचमी 14 फरवरी

माघ पूर्णिमा 24 फरवरी

महाशिवरात्रि 8 मार्च

श्रद्धालुओं को प्रयागराज माघ मेला में जाने के लिए रोडवेज की तरफ से बसों की बुकिंग की जा रही है। फुल बस 400 किलोमीटर 24 घंटे के लिए 27000 रुपए बस बुक करा सकते हैं। साथ ही प्रति सीट रिजर्व करने की भी सुविधा है। इसमें 50 से अधिक पैसेंजर्स होना जरूरी है। प्रति पैसेंजर्स करीब 340 रुपए फिक्स हैं। श्रद्धालु एआरएम से संपर्क कर बसों की बुकिंग करा सकते हैं।

- लव कुमार सिंह, आरएम गोरखपुर रीजन