गोरखपुर (ब्यूरो)।इसे देखते हुए बिजली निगम के अफसरों ने सभी बिजली घरों पर पुलिस तैनात करने का फैसला लिया है। ताकि निर्बाध सप्लाई में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। उधर समिति, यूपी ने ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते को प्रभावी नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। समिति ने कहा कि प्रबंधन ऊर्जा मंत्री को गुमराह करने का काम कर रही है। समझौते के तहत अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज करेंगे।
14 मार्च को लखनऊ में प्रदर्शन
कर्मचारी नेता बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि संघर्ष समिति के अपील पर 14 मार्च को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किए जाएंगे। मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। शहर में मुख्य अभियंता कार्यालय से शाम 5 बजे बजे मशाल जुलूस प्रारंभ होकर मोहद्दीपुर चौराहा, पैडलेगंज, छात्र संघ चौराहा, शास्त्री चौक होते हुए टाउन हाल गांधी प्रतिमा पर समाप्त होगा। इस मशाल जुलूस के बारे में संघर्ष समिति की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। इसके बाद भी अगर प्रबंधन मांगों को लेकर गंभीर नहीं हुई तो 16 मार्च को रात 10 बजे से 72 घंटे के लिए सभी कर्मचारी और अभियंता हड़ताल पर चले जाएंगे।