गोरखपुर (ब्यूरो)।सीएम बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान सरकार की इसी संवेदनशीलता के प्रयास हैं। सीएम योगी सोमवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सीएम बाल सेवा योजना के 82 लाभार्थियों को लैपटॉप गिफ्ट करने, मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि का चेक और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 20 महिला मंगल दलों को स्पोट्र्स किट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।


सीएम ने दी होली की बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पावन पर्व वैरभाव भुलाकर उत्साह और उमंग से आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हताशा और निराशा में कोई जीवन नहीं होता। बुराई त्याग कर हम जीवन में उत्साह और उमंग की तरफ बढ़ सकते हैं।
सीएम योगी ने बनाई यूपी की सशक्त पहचान : रविकिशन
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की नई और सशक्त पहचान बनाई है। यूपी में कई चीजें पहली बार हो रही हैं। बच्चे कैसे बेहतर पढ़ाई करें, कैसे सशक्त बनें, सीएम योगी का इस पर खास फोकस होता है। यदि विद्यार्थी शिक्षा और अध्यात्म के संगम को समझ लें तो जीवन में कोई भी बाधा राह नहीं रोक सकती। कार्यक्रम में बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, विधायक प्रदीप शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह, महेंद्रपाल सिंह, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।