प्रेसिडेंट देश दीपक वर्मा ने बताया कि अब तक 16 लाख मरीज ओपीडी में देखे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव दिया कि अगर एम्स के पास जमीन उपलब्ध है तो यहां पर भविष्य में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए 1000 बेड का रैन बसेरा बनाया जा सकता है। इससे अगले 20-25 वर्षों तक मरीजों के परिजनों को इधर-उधर परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रेसिडेंट देश दीपक वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एम्स में एक हजार बेड के रैन बसेरा के लिए प्रस्ताव मांगा है। इसी सप्ताह प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। इसके निर्माण से आने वाले कई वर्षों तक मरीजों व उनके परिजनों को राहत मिलती रहेगी।

चौरीचौरा में घरेलू कनेक्शन से हॉस्पिटल और अस्पताल संचालित होने के मामले में दो लाइनमैनों के सस्पेंड होने के मामले में सोमवार को राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने पदाधिकारियों ने ग्रामीण प्रथम एसई कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया है की चौरी चौरा खंड में अधिकारियों द्वारा वास्तविक दोषियों को बचाने के लिए निर्दोष कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया की दो लाइनमैन को निलंबित कर प्रबंधन के संज्ञान में लाया गया कि दोषियों पर कार्यवाही कर दी गई है, लेकिन जांच में पता चला है कि जिन पर निलंबन की कार्रवाई हुई है वह लोग कहीं से भी दोषी नहीं है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने निलंबित कर्मचारियों के साथ सोमवार को ग्रामीण मंडल प्रथम के एसई विनोद नौटियाल से मुलाकात कर वास्तविक तथ्यों से अवगत कराया। एसई के संज्ञान में लाते हुए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रोष व्यक्त कर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई, साथ ही सस्पेंड हुए लाइनमैनों के सस्पेंशन के आदेश को कैसिल कराने की मांग की। इस अवसर पर चंद्रभूषण उपाध्याय, अखिलेश गुप्ता, प्रवीण सिंह, विनय यादव, दिनेश पांडे, प्रभुनाथ प्रसाद, राकेश चौरसिया, रामदुलारे, महंत आदि मौजूद रहे।