गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार की रात गोरखनाथ एरिया में पहुंचे एडीजी ने मोहल्ले में पैदल गश्त की। व्यापारी व स्थानीय लोगों से बात कर अपनी दुकान व आवास में सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगवाने की अपील की।


दो बीपीओ गैर हाजिर
गश्त के दौरान अनुपस्थित रहे दो बीपीओ को देर रात एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। कार्य में रुचि न लेने वाले थानेदार व हल्का दारोगा को एडीजी ने चेतावनी दी है। आपरेशन त्रिनेत्र के दूसरे चरण में पुलिस हर घर में कैमरा अभियान चला रही है। आमजन को जागरुक करने और सीसी कैमरा लगवाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस के अधिकारी एरिया में पैदल गश्त करने के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर सीसी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित करें।
पैदल गश्त पर परखी व्यवस्था
सोमवार की रात को एडीजी जोन अखिल कुमार, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ गोरखनाथ एरिया के जाहिदाबाद, नौरंगाबाद, हुमायूंपुर उत्तरी, जमुनहिया, चक्सा हुसैन, हड़हवा फाटक व कसाई टोला में पैदल गश्त किया। दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोगों को आपरेशन त्रिनेत्र की जानकारी देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगवाने की अपील की। बातचीत में पता चला कि 40 फीसद लोगों के घर सीसी कैमरा लगा है। गश्त के दौरान पता चला कि बीट पुलिस अधिकारी ओमकार यादव व भीम पटेल के कार्य में रुचि न ले रहे। एडीजी के निर्देश पर दोनों बीपीओ को एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने तत्काल लाइन हाजिर दिया।