गोरखपुर। मामला डीडीयू के ललित कला एवं मंच कला संकाय से जुड़ा हुआ है। शिकायत करने वाले छात्रों में शामिल राज चौबे, दयाशंकर, दीपिका गुप्ता, आजाद प्रसाद ने कुलपति को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सभी नेट व जेआरएफ पास हैं। 140 नंबर के रीटेन एग्जाम में राज चौबे को 116 व साक्षात्कार में दो अंक, दयाशंकर को लिखित में 110 व साक्षात्कार में 11 अंक मिला है, जबकि कुछ लोग रीटेन एग्जाम में कम अंक मिला लेकिन साक्षात्कार में उनको 60 में 40 नंबर दिया गया है। वह नेट व जेआरएफ भी नहीं हैं। आरोप है कि उनको साक्षात्कार में कम नंबर देकर जानबुझ कर प्रवेश से बाहर करने का षड्यंत्र रचा गया है। जबकि, यूनिवर्सिटी की गाइड लाइन के अनुसार नेट व जेआरएफ को प्रवेश में वरियता मिलना चाहिए। उन्होंने कुलपति से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
प्रवेश समिति ने रोका प्रमाण पत्रों का सत्यापन
शोध पात्रता परीक्षा में धांधली की शिकायत पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक ने दृश्य कला में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन को रोकवा दिया है।
शोध पात्रता परीक्षा के साक्षात्कार में कुछ छात्रों ने कम नंबर मिलने की शिकायत की है। उसकी जांच कराई जा रही है। मानक के अनुसार ही शोध में प्रवेश लिया जाएगा।
- प्रो। शांतनु रस्तोगी, कुलसचिव, डीडीयू