गोरखपुर (ब्यूरो).चीफ गेस्ट एमएलसी व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जब परुआ के दिन लोग घर से नहीं निकलना चाहते, उस दिन इतनी संख्या वास्तव में देखकर सुखद अनुभूति हो रही है। यही बचपन है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के विकास के लिए अपनी विधायक निधी योगदान भी करेंगे। स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल राजकिशोर मिश्र ने कहा कि वर्षों बाद आज अपने बच्चों को बदले स्वरूप में देख मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है।
स्पेशल गेस्ट 1984 बैच की मेनका श्रीवास्तव ने कहा कि 38 वर्ष बाद भी मेरा स्कूल वैसा ही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक मेजर आरएन गुप्ता ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल संतोष दुबे ने किया। आभार ज्ञापन संरक्षक डॉ। योगेश प्रताप सिंह व संचालन आत्रेय शुक्ल ने किया। पूर्व छात्र परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कार्ययोजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र, दयाशंकर पांडेय, अरविंद सिंह, रामदयाल पांडेय, सूर्यमणि सिंह, डॉ। अमित सिंह श्रीनेत, अभिषेक त्रिपाठी, मयंक मिश्र, हिमांशु पांडेय, आयुषी, अंशिका आदि मौजूद रहे।