गोरखपुर : सब्जियों की खरीदारी करने से पहले लोगों को अब कई बार सोचना पड़ रहा है। सप्ताह भर पहले तक 60 रुपये प्रति किग्रा तक बिकने वाले टमाटर में दोगुणा की तेजी के कारण लोगों ने इसे खरीदना कम कर दिया है। टमाटर के अलावा हरा धनिया, गोभी व अदरक का भाव भी सौ के पार पहुंच गया है। पिछले दस दिनों में सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घरों में अलग-अलग सब्जियां बनाने की मांग पूरी करने में दिक्कत आ रही है।
गोरखपुर फल-सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्षा के कारण टमाटर की फसल खराब हो जाने से भाव में तेजी बनी हुई है। इस समय टमाटर नासिक से आ रहा है। 15 दिनों में भाव घटने के आसार हैं। सेब अभी तक शिमला से आ रहा था। कश्मीर से भी आवक शुरू हो गई है। यही वजह है कि नवरात्र के बावजूद भी भाव में कोई तेजी नहीं है। परवल, ङ्क्षभड्डी, बोड़ा, नेनुआ व तरोई आदि सब्जियां वर्षा के कारण खेत में ही खराब हो गई हैं, जिससे इनके भाव में तेजी देखी जा रही है।
फलों के दाम
फल कीमत
सेब 100-120 प्रति किग्रा
केला 60-70 रुपये दर्जन
कीवी 20-30 रुपये प्रति पीस
संतरा 80-100 प्रति किग्रा
अनार 200-220 प्रति किग्रा
पपीता 60 रुपये प्रति किग्रा
अमरूद 100-120 रुपये प्रति किग्रा
फुटकर में इस भाव बिक रहीं सब्जियां
सब्जी भाव
टमाटर 100-120 रुपये
आलू 40 रुपये
प्याज 60-70 रुपये
धनिया 150-200 रुपये
परवल 80 रुपये
गोभी 140 रुपये
बैंगन 60-80 रुपये
बंडा 50 रुपये
ङ्क्षभड्डी 50-60 रुपये
बोड़ा 60
लौकी 40
अदरक 100-120
करेला 60-80
तरोई 60-80
नोट: सब्जियों के भाव प्रति किग्रा हैं