गोरखपुर (ब्यूरो)। बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय श्रीरामकथा के लिए बागेश्वर धाम सरकार पं। धीरेंद्र शात्री के आगमन का गोरखपुर और आसपास समेत कई प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं का इंतजार है। कथा में शामिल होन के लिए आई श्रद्धालुओं की भीड़ से मंगलवार को ही बड़हलगंज के सभी होटल, धर्मशाला, लॉज आदि हाउसफुल हो गए। कई लोगों को मंदिरों में भी ठहराया गया है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा, भोजन, पानी, शौचालय, ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस अफसरों ने मंगलवार को कथा स्थल और आसपास के एरिया का जायजा लिया। इस पूरे आयोजन की मॉनिटरिंग एसपी साउथ कर रहे हैं। कथा रोजना दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। इधर, बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर बड़हलगं में खूब उल्लास है। कस्बे के चौराहों व पोलों पर केवल बाबा बागेश्वर के बैनर पोस्टर पट गए हैं।

दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था

700 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा जरमन हैंगर पांडाल तैयार किया गया है। इसमें लगभग दो लाख लोग बैठकर कथा सुन सकेंगे। साथ ही पांडाल के अंत में दूर से आए लोगों को ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर किसी के लिए वीआईपी व्यवस्था नहीं है। सभी लोग आमजन की तरह नीचे बैठकर कथा का श्रवण करेंगे। वीआइपी लोगों के लिए मंच के आगे जमीन पर बैठने की व्यवस्था है। अत्यंत वृद्ध व दिव्यांगजनों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है।

एक लाख करेंगे भोजन

कथा स्थल पर प्रतिदिन एक लाख लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था हुई है। जो पहले दिन से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगी। वहीं कथास्थल पर बाबा बागेश्वर के अलावा किसी भी वाहन का स्टैंड नहीं होगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा गोला से आने वाले वाहनों को ओझवली फोरलेन, गोरखपुर से आने वाले को चौतीसा फोरलेन, देवरिया वाले को कृतपुरा, मऊ आजमगढ़ को दोहरीघाट में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य कोई वाहन नहीं रूकेगा। वहीं प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों के नो इंट्री की व्यवस्था सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करने हेतु मऊ आजमगढ़ व गोरखपुर के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। जिससे की जाम न लगे। अयोध्या वाला रूट बंद होने के कारण हाइवे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके लिए व्वयस्था की जा रही है।

कुछ इस तरह का है मंच

बाबा बागेश्वर का मंच तीन स्टेप में बनाया गया है। लंबाई 80 फीट और चौड़ाई 60 फीट के करीब है। मंच तीन स्टेप पहले चार फिट ऊंचाई, आठ फिट ऊंचाई व बारह फिट की ऊंचाई पर व्यवस्थित किया गया है। मंच के पीछे महाराज के लिए चेंजिग रूम व वाहन के पार्किंग की व्यवस्था की व्यवस्था की गई है।

सीसीटीवी की नजर में पांडाल

बाबा बागेश्वर के कथा स्थल हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे पांडाल व अगल बगल कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही पांडाल के पीछे व बाबा के मंच के अगल बगल भी कैमरा लग रहा है। पांडाल में बड़ा टीबी स्क्रीन भी लगाया जाएगा। इससे दूर बैठे लोग भी आसानी से देख पाएंगे।

कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु

कथा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार प्रदेशों के अलावा संतकबीर नगर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, सिद्धार्थ नगर आदि जिले के लोग मंगलवार को पहुंच गए थे। बताया जा रहा है अभी कई राज्यों के सैकड़ों श्रद्धालु बुधवार को बड़हलगंज में पहुंचेंगे। बुधवार को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रुटों पर डायवर्जन भी किया गया है।

सांसद, विधायक ने भी लिया जायजा

मंगलवार को सांसद कमलेश पासवान, विधायक राजेश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय व चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कथा स्थल पर पहुंचकर आयोजन मंडल के राहुल तिवारी, समाजसेवी संजय सोनी से वार्ता कर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विचार-विमर्श किया। सांसद व विधायक ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार की बड़हलगंज में कथा होना बड़ी बात हैं। बाबा को बड़हलगंज की धरती पर उतारना, आयोजक राहुल तिवारी की एक वर्ष के अथक परिश्रम का परिणाम हैं। वहीं कथा स्थल पर पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी भी पहुंचे। इधर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी ट्रैफिक श्यामदेव बिंद, एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार, गोला सीओ, गोला एसडीएम रोहित मौर्य, गोला तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने भी कथास्थल का निरीक्षण किया।

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है। हर प्वाइंट पर पुलिस तैनात कर दिए गए हैं। रात्रि में विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक से वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया है। कस्बे के तिवारीपुर में जहां बाबा रूकेंगे उनके आवास को भी देखकर पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया।

जितेंद्र कुमार, एसपी दक्षिणी

आयोजक राहुल तिवारी, संजय सोनी व अन्य ने बताया कि कथा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब बस बाबा बागेश्वर का इंतजार हैं। कथा में किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सारी व्यवस्था है। आने वाले लोगों के ठहरने, भोजन, दवा आदि की समुचित व्यवस्था कर ली गई है।

श्रद्धालु बोले : मेरी अर्जी भी लग जाए

बाबा बागेश्वर धाम सरकार की महिमा के देश में ही नहीं विदेशों में भी है। जिसे सुनकर हम बाबा बागेश्वर धाम सरकार का दर्शन करने पहली बार आई हूं। भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरी भी आरजी लग जाएं

रीतादेवी, महराजगंज

बाबा बागेश्वर का दर्शन करने आई हूं। उनके स्वागत के लिए भी काफी उत्सुक हूं। बाबा की महिला अपार है। उनके दर्शन मात्र से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। अपनी अर्जी के लिए भी प्रार्थना कर रही हूं।

ज्योति सिंह, महराजगंज

पहली बार बाबा का दर्शन करने के लिए आई हूं। बाबा से मिलने की बहच्त इच्छा है। बाबा का काफी बखान सुना है। यहां पर रहने, खाने पीने कच्ी अच्छी व्यवस्था है।

संभावित देवी, बहराइच