गोरखपुर (ब्यूरो) इस दौरान विधिवत यज्ञ का अनुष्ठान किया गया। गोरखनाथ मंदिर के आचार्य दीपकरण द्विवेदी ने बसंत पंचमी पर्व की उपयोगिता के बारे में बताया। आखिर में प्रिंसिपल ने प्रसाद का वितरण कर सबको बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

बसंत पंचमी के बच्चों ने माता-पिता का किया पूजन

बसंत पंचमी को कालिंदी पब्लिक स्कूल खोराबार में स्टूडेंट्स ने बुधवार को अपने माता-पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मनमोक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान नाटिका ने सभी को अपने आसपास सफाई बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया। मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत विद्यालय परिवार ने बैज च लगाकर किया। इस दौरान प्रतिभावान बच्चों को श्रीनिवास सिंह स्मृति स्कॉलरशिप व प्रमाण पत्र भी दिया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा सिंह और आभार ज्ञापन विद्यालय के संरक्षक राकेश सिंह पहलवान ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत और प्रसाद वितरण कर किया गया।