गोरखपुर (ब्यूरो)। आपको वहां लिंक दिए गए होंगे और उन्हें क्लिक कर ऑफर का फायदा लेने का लालच दिया जाएगा, यदि आप उन लिंक के चक्कर में फंसे तो आपकी होली खराब हो जाएगी। एक झटके में साइबर ठग आपकी रकम उड़ा लेंगे। ऐसे में आपको सोच समझकर कदम उठाने होंगे। किसी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें जिसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठा सकें।

फर्जी लिंक से लुभा रहे

देश भर के लोगों के इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। इनमें ब्राडेंड कंपनी के नाम से ऑफर दिए गए हैं। ऑफर के साथ लिंक है। जिनमें एंटीवायरस इंजन मालवेयर, वायरस या फेक वेबसाइट का लिंग हो सकता है। साइबर क्राइम सेल के साइबर एक्सपर्ट उपेंद्र सिंह ने बताया कि होली से जुड़े मैसेज के जरिए साइबर जालसाज मेगा ऑफर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के बाउचर्स भेज रहे हैं। जिसमें एक लिंग होता है। इन लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल की जानकारियां साइबर अपराधियों तक पहुंच जाती है। वे आइडी और पासवर्ड के जरिए आपका पूरा खाता खली कर सकते हैं। साइबर थाना इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक होली के त्योहार पर साइबर जालसाजों द्वारा फ्री गिफ्ट, कैशबैक और मेगा ऑफर देकर लोगों से ठगी करने का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। जालसाज शॉपिंग के माउचर, गिफ्ट हैम्पर्स और घर बैठे लाखों रुपए कमाने आफर देते हैँ। साथ ही लोगों का व्यक्तिगत डिटेल्स हासिल कर लेते हैं। इसके बाद उनके खाते से रुपए उड़ रहे हैं।

फेक आइडी के झांसे में न आएं

ऐसे में गिफ्ट और ऑफर के चक्कर में किसी फेक कॉलर या मैसेज के झांसे में न आएं। कोई इस तरह के कॉल और मैसेज आने पर तत्काल साइबर सेल या स्थानीय थाने में संपर्क करें।

यहां करें कंप्लेन

- अगर आप के साथ साइबर ठगी हो गई तो 1930 हेल्पलाइन पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराएं

- कंप्लेन करने के बाद ऑनलाइन फ्रॉड की ट्रांजेक्शन आइडी के जरिए लेनदेन को रोक दिया जाएगा।

केस 1- बशारतपुर रहने वाले प्रमोद कुमार के मोबाइल पर होली ऑफर का इंस्ट्राग्राम पर मैसेज आया। ब्राडेंड कपड़ें एक पर दो का आफर मिला। मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक किया। उन्होंने कपड़े का पेमेंट किया लेकिन कुछ देर में मैसेज आया कि आप के अकाउंट से 20 हजार रुपए कट गए हैं। उन्होंने इसकी कंप्लेन की है।

केस 2-टीपीनगर के रहने वाली आरती देवी फेसबुक पर एक लिंक मिला। जिसमें होली का ऑफर लिखा हुआ था। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। ऑप्शन आने के बाद उन्होंने ब्रांडेड कपनी के कपड़े का चयन किया। अचानक अकाउंट से 35 हजार निकल गए। उन्होंने इसकी शिकायत की है।

ऐसे करें बचाव

इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, वाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फिर एसएमएस पर फ्री गिफ्ट्स, कूपन, ऑनलाइन शॉपिंग बाउचर्स और कैशबैक के मैसेज आने पर नजरअंदाज करें।

-होली पर ऑफर के मैसेज को क्लिक न करें, जब तक आप उसे वेरिफाई न कर लें

-अनजान व्यक्ति से कभी भी ओटीपी शेयर न करें।

-शॉपिंग और बैंकिंग का काम करते समय किसी का वाई-फाई इस्तेमाल न करें

-ऑफर के चक्कर में किसी के कहने पर टीम व्हीवर, एनी डेस्क और अम्मी एडमिन को डाउनलोड न करें। खासकर तक जब कोई मैसेज के जरिए लिंग भेज रहा हो।

-पैसा ट्रासफर करते समय ध्यान रखें कि सरकारी उपक्रम, वेबसाइट या फंड की आधिकारिक वेबसाइट से ही ट्राजेक्शन करें, वॉलेट और केवाईसी का अपडेट आथराइज्ड सेंटर पर जाकर ही कराएं

होली पर्व पर इंस्ट्राग्राम, फेसबुक और व्हाटसएप पर तमाम ऑफर आता है। साथ ही घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा भी जालसाज देते हैं। इनके झांसे में न आए। इसे लेकर साइबर पुलिस पब्लिक को अवेयर कर रही है।

उपेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर साइबर थाना