गोरखपुर (ब्यूरो)। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया। सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार केशोपुर निवासी गौरी शंकर कन्नौजिया अपनी 60 वर्षीय पत्नी मंतिरा देवी के साथ बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास अभी बोक्टा चौराहा पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। ट्रक के पहिया के नीचे आने से पत्नी मंतिरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल गौरी शंकर कन्नौजिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरोगा रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक चालक भाग गया है और अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
फोरलेन के निर्माण होने से नाली का वजूद समाप्त
गगहा विकास खण्ड के ग्रामपंचायत रावतपार में सांसद कोटे से बना नाली का वजूद समाप्त होने के कारण ग्रामीण कार्यदाई संस्था से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। लोगों की समस्या को देखते हुए 2005-06 में तत्कालीन सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय महावीर प्रसाद ने रावतपार चौराहे पर लगभग साढ़े पांच सौ मीटर का नाली निर्माण के लिए का बजट दिया था। इससे राजेश यादव के मकान के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से रावतपार पुल नाले तक नाली का निर्माण हुआ था। उस समय रावतपार के ग्राम प्रधान रहे प्रमोद शाही ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री से नाली निर्माण के लिए आग्रह किया गया था जिसे उन्होंने पूरा किया। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे फोरलेन बना, जिसके कारण नाली का वजूद समाप्त हो गया। वहीं कार्यदाई संस्था सांसद कोटे से बना नाली का वजूद खत्म होने के बाद दुबारा नाली का निर्माण नहीं किया। जिससे आमजन को काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण मुन्ना शाही, उदयप्रताप शाही, रामशब्द यादव, जिलापंचायत सदस्य जवाहर प्रसाद, गुड्डू शाही ने नाली निर्माण की मांग की है।