गोरखपुर (ब्यूरो)। हिंदी के पेपर में 15322 स्टूडेंट प्रेजेंट रहे। अस्सी नंबर का पेपर था, जिसमें एक सवाल बुद्धू बक्सा किसका सकेंत है पूछा गया। जिसका जवाब स्टूडेंट ने टीवी दिया। अधिकतर स्टूडेंट ने सटीक आंसर लिखा। स्टूडेंट ने बताया कि उनके कम से कम 70 माक्र्स जरूर आएंगे।

एक घंटे पहले पहुंचे सेंटर

बुधवार को हाईस्कूल के स्टूडेंट गार्जियन के साथ एक घंटे पहले ही सेंटर पर पहुंच गए थे। हिंदी का पेपर था, इसलिए उनके चेहरे पर बहुत चिंता नहीं दिख रही थी। एग्जाम देकर बाहर निकले दसवीं के स्टूडेंट साहिल, नितीश, पीयूष, अंजली और आर्यन ने बताया कि उनके पेपर बहुत अच्छे हुए हैं। पूरे नंबर तो नहीं लेकिन 65 से 70 के बीच ही माक्र्स मिलेंगे।

28 सेंटर पर हो रहे एग्जाम

गोरखपुर में 125 सीबीएसई स्कूल हैं। इस बार बोर्ड एग्जाम में 10 वीं में 15447 हजार और 12 वीं में 12475 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। जिले में 28 सेंटर बनाए गए हैं, जहां कुल 27922 हजार बच्चे बोर्ड एग्जाम देंगे।

दो अप्रैल तक चलेगे एग्जाम

ये बता दें कि 10 वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगे। जबकि 12 वीं का बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा।