गोरखपुर: मामले में पुलिस ने भी एक सप्ताह के अंदर 25 जुलाई को केस की चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर दी है। बहुत जल्द इस केस का कोर्ट में ट्रायल शुरू हो जाएगा। आरोपितो को अब जमानत मिलनी भी मुश्किल है। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है।

गोला की आर्केस्ट्रा पार्टी


दोनों युवतियां गोला क्षेत्र की एक आर्केस्ट्रा पार्टी में नर्तकी हैं। 16 जुलाई की देर रात कुशीनगर से एक समारोह में प्रोग्राम करके आर्केस्टा संचालक के साथ बाइक पर बैठकर दोनों युवतियां वापस लौट रही थीं। रात 11 बजे एकला बंधे पर तीन बाइक से पांच युवक आकर गाड़ी रोक दिए। बाइक पर बैठी दोनों युवतियों जबरदस्ती खींच लिए और उन्हें अपने साथ खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सूरज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पीडि़ताओं को अस्पताल पहुंचाया। बुधवार की सुबह 9.30 बजे एकला बंधे पर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी नीरज जायसवाल के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जिनकी पहचान एकला बाजार निवासी नीरज जायसवाल, कल्लू और जय निषाद के रूप में हुई।

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक सप्ताह के अंदर ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। इस केस की पैरवी कर आरोपितों को जल्द सजा दिलाई जाएगी।
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी