गोरखपुर (ब्यूरो) एक तरफ जहां बिजली विभाग निर्बाध रुप से बिजली सप्लाई का दावा करता है। वहीं सिटी के पब्लिक प्लेस मार्केट में खुलेआम बिजली के केबिल बॉक्स राहगीरों और स्थानीय लोगों के जान का दुश्मन बना हुआ है। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार खुले हुए डेंजर्स केबिल बाक्स को बंद करने के बजाय हाई वोल्ट करेंट वाले इस बाक्स को खुले में छोड़ उदासीनता का परिचय दे रहे हैैं। हालांकि इस डेंजर्स केबिल बाक्स से खतरे उत्पन्न होने को लेकर स्थानीय व्यापारियों व राहगीरों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों के लिए मुसीबत

बता दें, सिटी के गोलघर, गणेश चौक, विजय चौक और बैैंक रोड पर खुले प्रतिष्ठानों पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ रहती है। यह सिटी का प्राइम लोकेशन मार्केट है। लेकिन इन मार्केट में बिजली केबिल के खुले बाक्स से लटकते तार कहीं न कहीं बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसर इन जगहों पर डेंजर्स केबिल बाक्स की रिपेयरिंग करने के बजाय और नंगे तार को बाक्स के भीतर बंद करने के बजाय राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों के लिए टेंशन बढ़ा दिए हैैं। कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस बात की सुध लेने नहीं पहुंचता है कि आखिरकार इस समस्या का निजात स्थानीय लोगों को कब तक दिलाएगा।

स्पॉट - गणेश चौराहा

डीजे आईनेक्स्ट रिपोर्टर जैसे ही सिटी के गणेश चौराहे के निकट गणेश मिष्ठान दुकान के बगल में डेंजर्स केबिल बाक्स खुले मिले। जहां पर तार लटकते हुए दिखाई दिए। वहीं राहगीर भी खुद को बचते आगे की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिए। वहीं पोस्ट मास्टर जनरल आफिस के बगल मेें लगे ट्रांसफार्मर के पास भी हाई टेंशन वाले केबिल खुले में लटकता हुआ दिखाई दिया।

स्पॉट - गोलघर

फिर डीजे आईनेक्स्ट रिपोर्टर अपने कैमरा पर्सन के साथ जैसे ही गोलघर स्थित शेरे पंजाब और हैैंड लूम की दुकानों के बीच लगे केबिल बाक्स के ढक्कन खुले में नजर आए। जबकि स्थानीय दुकानदारों की माने तो वह केबिल बाक्स के पास से गुजरने से डरते हैैं और इस बात की कई बार बिजली विभाग के कर्मियों से शिकायत भी कर चुके हैैं।

स्पॉट - विजय चौक

जब टीम विजय चौक से सिनेमा रोड की तरफ आने वाली पाल ड्राइक्लीनिर्स के बगल में डेंजर्स केबिल बाक्स खुले में दिखाई दिया। केबिल का तार लटका हुआ दिखाई, एक मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति ने खुद को बचाते हुए अपनी बाइक भी कुछ दूर बाद खड़ी करते हुए कहा कि यह तो डेेंजर्स केबिल बाक्स है। इसे तो बंद किया जाना चाहिए।

स्पॉट - बक्सीपुर

टीम जब बक्शीपुर चौराहे से थवई के पुल के पास पहुंची तो वहां हाई टेंशन तार पुल के पास नजर आया। जो बेहद खतरनाक दिखा। वहां केबिल बाक्स का ढक्कन तक गायब दिखा। स्थानीय जुते चप्पल के दुकानदारों ने बताया कि यह केबिल बाक्स पिछले कई दिनों से खुला हैैं। जबकि बगल में ही बिजली विभाग का दफ्तर भी है। हल्की सी बारिश होने पर करेंट भी उतरता है। बंदरों का भी आंतक रहता है खतरा और बढ़ जाता है।

स्पॉट - इंदिरा बाल विहार

इंदिरा बाल विहार के पास तमाम रेस्टोरेंट हैै और खाने पीने के चाट पकौड़े की दुकानें हैैं, भारी संख्या में स्टूडेंट्स और फैमिली संग लोग लजीज व्यंजन का स्वाद लेने आते हैैं, लेकिन कॉफी शॉप के पास खुले में केबिल बाक्स पूरी तरह से खतरनाक है, जो हादसे को दावत दे रहा है।

बेपरवाह जेई और कर्मचारी

जब डीजे आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो पता चला कि पावर कारोपरेशन के लिए जेई और कर्मचारियों को केबिल बॉक्स चेक करने की जिम्मेदारी होती है। वह अपने एरिया के डैंजर्स केबिल बाक्स की निगरानी करते हुए उसे बंद कराते हैैं। लेकिन केबिल बॉक्स के खुले ढक्कन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार कितने बेपरवाह है।

इस नंबर पर शिकायत का कोई फायदा नहीं

बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि बिजली सप्लाई, केबल बॉक्स या अन्य कोई कंप्लेंट है तो पब्लिक कंट्रोल रूम नंबर 9415737209 पर कॉल कर सकती है। लेकिन शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होती है।

50 हजार का मार्केट में पब्लिक की आवाजाही

1000 से अधिक लगे हैं कनेक्शन केबल बॉक्स

400 से अधिक कनेक्शन केबल बॉक्स के ढक्कन गायब

केस 1- बक्शीपुर एरिया के रहने वाले मोहम्मद इरफान ने बताया कि थवईपुल के पास लगा बॉक्स खुला हुआ है। बारिश के दिनों में करंट उतर जाता है। इस रास्ते से सैकड़ों राहगीरों का आवाजाही रहती हैं। करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत भी हो चुकी है।

केस 2- विजय चौक के आनंद रूंगटा ने बताया कि पिछले दिन केबल के बॉक्स में अचानक आग लग गई थी। इस दौरान राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। 12 घंटे तक सप्लाई बंद रही, कंप्लेन के बाद जाकर लाइन को दुरूस्त कर सप्लाई चालू की जा सकी।

अंडरग्राउंड केबिल बॉक्स का ढक्कन काफी समय से गायब है। इसके खुले रहने से खतरा बना रहता है। बारिश के दिनों में फाल्ट होने से सप्लाई भी ठप हो जाती है। सप्लाई बहाल करने में कई घंटे लग जाते हैं। कंप्लेन भी की जाती है, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जाता है।

आनंद रूंगटा, विजय चौक

डिपार्टमेंट बिजली का बिल टाइम पर लेता है, लेकिन कंज्यूमर को सुविधा नहीं मिल पाती है। शॉप के सामने केबल बॉक्स काफी दिनों से खुला है। इसके तार भी बाहर लटक रहे हैं। इसे ठीक कराना चाहिए।

चंदन शर्मा, गणेश चौक

विजय चौराहा के पास काफी दुकानें हैं। जहां कंस्टमर्स का काफी आना जाना लगा रहता है। बिजली का केबल बॉक्स खुला होने से खतरा बना रहता है। बिजली निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

मोहम्मद रफीक, गोलघर

सिटी के मुख्य रूटों पर लगे केबिल बॉक्स खुले हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। बॉक्स के ढक्कन गायब हो गए हैं तो वहां लगाए जाएंंगे। लापरवाही करने वाले जेई और कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर