गोरखपुर (ब्यूरो)।जोन में बिजली निगम के कर्मचारी इन दिनों बिना बिजली मीटर के अपने एरिया में काम कर रहे हैं। हालांकि खराब मीटर बदलने की कई कंप्लेन आ चुकी है, लेकिन मीटर नहीं होने की वजह से प्रॉब्लम हो गई है। वहीं कनेक्शनों के मीटर नहीं बदलने से वास्तिवक बिल नहीं बन पा रहे हैं। इतना ही नहीं जिले के अलग-अलग एरिया में ज्यादातर मीटर जलने की दशा में कर्मचारियों ने सभी कनेक्शन डायरेक्टर कर दिए हैं।

गोरखपुर जोन में गलत बिल के मामले तो कम नहीं हो रहे हैं, मीटर में गड़बड़ी के भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। कहीं बिल में गड़बड़ी के कारण कंज्यूमर्स अभियंताओं के चक्कर काट रहे हैं, तो कहीं मीटर ठीक न होने के कारण बिल नहीं बन पा रहे हैं। गोरखपुर जोन में 99170 मीटर खराब हैं तो 22398 कंज्यूमर्स के बिल गड़बड़ मिले हैं। आरडीएफ के सबसे ज्यादा 7939 मामले कुशीनगर के हैं। सबसे कम 750 मामले देवरिया जिले के हैं। आईडीएफ के सबसे ज्यादा 46612 मामले भी कुशीनगर के हैं। सबसे कम 8175 मामले गोरखपुर ग्रामीण सर्किल प्रथम के हैं।

आरडीएफ

सर्किल मामले

देवरिया 750

कुशीनगर 7939

गोरखपुर प्रथम 4729

गोरखपुर द्वितीय 3421

महराजगंज 5559

कुल 22398

आइडीएफ

सर्किल मामले

देवरिया 16257

कुशीनगर 46612

गोरखपुर प्रथम 8175

गोरखपुर द्वितीय 3912

महराजगंज 24214

कुल 99170

सिंगल फेस मीटर की कमी हैं। इसके लिए डिमांड भेजी गई है। उम्मीद है कि 10 दिन के अंदर मीटर आ जाएगी। वहीं सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द आरडीएफ और आईडीएफ के मामलों का समाधान करें। इसकी रोजाना समीक्षा भी हो रही है।

- आशू कालिया, चीफ इंजीनियर