गोरखपुर (ब्यूरो):इन फीडरों पर पांच एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। इसके अलावा अलग से एक सेपरेट नई लाइन बनाई जाएगी। फाल्ट होने पर सेपरेट लाइन से बिजली सप्लाई की जाएगी। इस काम के लिए बिजली निगम दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। गोरखनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में कई सारे उद्योग धंधे चलते हैं। गर्मी में इस इलाके में बिजली का लोड भी बढ़ जाता है। लोड बढऩे के कारण गर्मी में अक्सर फाल्ट की समस्या हो जाती है, जिसे बनाने में काफी समय लगता है, जिसकी वजह से छोटे उद्यमियों का बड़ा नुकसान होता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बुनकरों करीब 300 से अधिक बुनकर हैं। इसे देखते हुए बिजली निगम ने इस क्षेत्र में दो नए फीडर बनाने के फैसले लिए हैं। इस फीडर में पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा। साथ ही नई सेपरेट लाइन भी बनाई जाएगी। इसी माह के अंत तक इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। निगम के अधिकारियों की माने तो करीब सात से आठ हजार कंज्यूमर को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी।
दो नए फीडर बनने के बाद गोरखनाथ इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। उद्यमियों से लेकर बुनकरों को बिजली समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर