गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं कई इलाके में शाम होते ही लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो जा रही है। इतना ही नहीं रात के समय बिजली गुल होने के बाद लोग अभियंताओं के मोबाइल पर कॉल करते हैं तो रिस्पांस नहीं मिलता है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घर की छत और सड़क पर टहलते नजर आते हैं.इन्वर्टर तक नहीं हो पा रहा चार्ज

शहर के बाहरी इलाकों में सबसे ज्यादा लो वोल्टेज की दिक्कत हो गई है। पंखा, कूलर, एसी और पानी मोटर भी काम नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं इन्वर्टर भी पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पा रहा है। दुर्गाबाड़ी इलाके में बिजली न रहने से भीषण गर्मी में लोग परेशान हुए। फॉल्ट के अलावा ओवरलोड से बार-बार हो रही ट्रिपिंग का आलम यह है कि शहर में रोजाना दो से चार घंटे बिजली कट रही है। कभी गड़बड़ी तो कभी ओवरलोड के कारण बिजली कटने से लोग बेहाल है।

कंट्रोल रूम में एक दर्जन कंप्लेन

सुबह वोल्टेज ठीक रहता है। जैसे-जैसे दिन चढऩे के साथ शहर के इलाके में लो वोल्टेज की समस्याओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर में अर्थिंग की समस्या होने लगती है, जिसकी वजह से लो वोल्टेज की दिक्कत खड़ी होने लगती है। उधर, इससे निपटने के लिए ट्रांसफार्मर में पानी डालकर दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद भी पब्लिक की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। गर्मी में उन्हें मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। वहीं, मोहद्दीपुर कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज की जा रही है। बिछिया के रहने वाले आरके श्रीवास्तव, शिवपुर सहबाजगंज के अक्षर सिंह और लालडिग्गी एरिया रहने वाले अंकित ओझा ने कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि इस गर्मी में आये दिन बिजली सप्लाई प्रभावित रहती है। इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रांसफार्मर जलने से 200 घरों की बत्ती गुल

मोहद्दीपुर बिजली घर से जुड़े नंदानगर दरगहिया में गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया। इसके चलते इलाके की सप्लाई ठप हो गई। रात में ट्रांसफार्मर को बदलना बिजली निगम कर्मचारियों के सामने चुनौती थी। शुक्रवार की सुबह ट्रांसफार्मर बदला गया। इसके बाद सप्लाई बहाल हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

इन इलाकों में गुल रही बिजली

दुर्गाबाड़ी सबस्टेशन से जुड़े हुमायंपुर उत्तरी, जटेपुर, सूरजकुंड, डोम खाना, चित्रगुप्त लेन, सुभाष नगर, शास्त्री लेन, मंसाबाग इलाके में सप्लाई प्रभावित रही। वहीं, शाहपुर के शिवपुर सहबाजगंज, मोहदीपुर के बिछिया काली मंदिर, लालडिग्गी उपकेंद्र से जुड़े इलाके में सप्लाई प्रभावित रही। वहीं, कई इलाके में बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।

दुर्गाबाड़ी से धर्मशाला बाजार बिजली घर के लिए बनी नई लाइन

दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र ओवरलोड के चलते इलाके में आए दिन बिजली सप्लाई में दिक्कत आती थी। इसे दूर करने के लिए बिजली निगम के अभियंताओं ने 33 केवीए धर्मशाला बाजार बिजली घर तक नई लाइन बनाई है। इस नई लाइनों के बन जाने से दुर्गाबाड़ी बिजली से जुड़े इलाके में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो धर्मशाला बाजार स्थित बिजली घर से सप्लाई दी जाएगी, ताकि कंज्यूमर्स को गर्मी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।

कंट्रोल रूम नंबर

गोरखपुराइट्स को यदि किसी प्रकार की बिजली संबंधित जैसे फॉल्ट, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि की समस्या हो तो बिजली निगम की तरफ से जारी कंट्रोल रूम नंबर 9415737209 पर शिकायत दर्ज कराएं।

ट्रांसफार्मर जला, सप्लाई ठप

सुरजकुंड सबस्टेशन से जुड़े रामदत्तपुर तिराहे पर 400 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर गुरुवार की दोपहर 3 बजे फुंक गया। इसके चलते अलवापुर, रविदास मंदिर इलाके में रहने वाले लगभग एक हजार घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली सप्लाई ठप होने से वाटर सप्लाई का संकट खड़ा हो गया। पार्षद शिवेंद्र ने कई बार अभियंताओं से बात की। इसके बाद बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद देर शाम सप्लाई बहाल की जा सकी।

भीषण गर्मी से निर्बाध सप्लाई देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कहीं से भी फॉल्ट या ट्रिपिंग की शिकायत आ रही है तो तत्काल कर्मचारियों द्वारा दुरुस्त करवाया जा रहा है। दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से धर्मशाला बाजार उपकेंद्र के लिए 33 की नई लाइन बना गई है, ताकि इलाके में निर्बाध सप्लाई बनी रहे और कंज्यूमर्स को बेहतर सप्लाई मिल सके।

ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई अर्बन