गोरखपुर (ब्यूरो)।आरोप है कि चोरी हुए कम्पनी के लैपटॉप से आरोपी कम्पनी की गोपनीय सूचनाएं लीक भी की हैं। पुलिस ने लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, ताकि पता चल सके की कौन-कौन सी सूचनाएं उसने लैपटॉप से दूसरों को साझा किया है।

आरोपी कंपनी में था एकाउंटेंट

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गैलेंट कम्पनी के मेडालियन ट्रांसलिक्स विभाग के एचआर शाहपुर के पादरी बाजार निवासी शुभम भारद्वाज ने 3 सितंबर 2022 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मूल रूप से बिहार के दरभंगा के धेरुख निवासी रामनाथ झा उनकी कम्पनी में बीते एक साल से अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। आरोप था कि वह 8 मई 2022 को जब सारे कर्मचारी घर चले गए तो कम्पनी का लैपटॉप, मोबाइल व 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया।

मां की तबियत खराब होने की बात

जब उसे फोन किया गया तो उसने मां की तबियत खराब होने की बात बताते हुए कम्पनी का सामान लेकर बिना बताये घर चले जाने की जानकारी दिया। कुछ दिन में लौट कर वह सामान वापस कर देगा। लेकिन बाद में वह सामान लौटाने से इनकार कर दिया और धमकी देने लगा। कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। वर्तमान में आरोपी रामनाथ झा दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 में रहने लगा था। गुरुवार को कोतवाल रणधीर मिश्रा व उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।