गोरखपुर (ब्यूरो).वाहन चोरी और अवैध मादक पदार्थों का कारोबार करने वाली गैंग का लीडर कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र निवासी श्याम दूबे है। श्याम पर पांच गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके इशारे पर ही गैंग के अन्य सदस्य काम करते हैं। इसके अलावा अखिलेश कुमार बिहार के चंपारण, गुड्डू सिंह देवरिया थाना रामपुर के बसन्तपुर, हरेराम राजभर कसया कुशीनगर के निवासी हैं। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पकड़ा गया नौकरी दिलाने वाला गार्ड

सिकरीगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक जालसाज को अरेस्ट किया है। बड़हलगंज थाने के करौदी ग्राम का जितेन्द्र शुक्ला एक संस्था में गार्ड की नौकरी करता था। जितेन्द्र अधिक पैसा कमाने की लालच में अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था। जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि अपनी बातों में फंसाकर वो 20-20 लाख रुपए लेकर नौकर दिलवाने के नाम पर कुटरचित दस्तावेज भी तैयार करवाता था। इन मामलों में जितेन्द्र के खिलाफ सिकरीगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज है। जिसमे काफी दिनों से वो फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

खजनी थाना के 4 सदस्यों पर गैंगेस्टर

खजनी थाना क्षेत्र में लूट, अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 4 सदस्यों पर भी सोमवार को गैंगेस्टर लगाया गया है। इसमे खजनी के शातिर अपराधी गैंग लीडर मोनू गुप्ता उर्फ अवधेश, सूरज शर्मा, गोलू गौड़ और पियूष शर्मा का नाम शामिल है। इन बदमाशों के खिलाफ खजनी समेत कई थानों में गंभीर मामलों में पहले से मुकदमा दर्ज है।