किया गया एमओयू

यह फर्म मंडी परिसर में हर दिन कचरा एकत्र करती है। अब तक फर्म इसे नगर निगम क्षेत्र में डाल देती थी। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत निगम क्षेत्र में कचरा ऐसे नहीं फेंका जा सकता। मंडी समिति भी बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में शामिल है। लिहाजा जोनल अधिकारी अभियंता एनडी पाण्डेय एवं मंडी समिति महेवा के सचिव प्रवीन अवस्थी की मौजूदगी में ठेकेदार फर्म अशोक कुमार पाण्डेय एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों संग नगर निगम का एमओयू हुआ।

पहुंचाएंगे ट्रांसफर स्टेशन


इस एमओयू के मुताबिक अगस्त से अक्टूबर तक मंडी समिति से एकत्र कचरे का निस्तारण नगर निगम करेगा। मंडी की सफाई के बाद ठेकेदार फर्म तकरीबन 4 टन तक कचरा नगर निगम के गारबेज ट्रांसफर स्टेशन बसंतपुर लालडिग्गी अपने संसाधन से पहुंचाएगा।

लेंगे वित्तीय स्वीकृति


इस बीच मंडी सचिव प्रवीन अवस्थी, लखनऊ मुख्यालय से नगर निगम परिसर की सफाई और निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए निर्धारित मूल्य चुकाने के लिए वित्तीय स्वीकृति लेंगे। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम और मंडी समिति में सीधे एमओयू किया जाएगा। एमओयू हस्ताक्षर के समय नगर निगम के स्वच्छता सलाहकार अमित पाठक भी उपस्थित रहे।