गोरखपुर (ब्यूरो)। शरीर का कोई भी अंग बाहर दिखाई नहीं दे रहा है। आंख को भी गॉगल्स से ढक दिया गया है। ऐसे में कोई आपका अपना भी चल रहा है तो आप पहचान नहीं पाएंगे। इस कारण मार्केट में सनस्क्रीम क्रीम, कैप, ग्लव्स और फेस कवर की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में इन दिनों मार्केट में कास्टमेटिक कंपनी और मेडिकेटेड सनस्क्रीन की डिमांड जोरों पर है। गोलघर में एक कास्मेटिक शॉप के ओनर ने बताया कि डेली 25 से 30 सनस्क्रीन बिक रही हैं। इनकी दाम की बात करें तो मिनिमम 100 रुपए से शुरुआत है। इसके अलावा होमियोपैथिक और अन्य मेडिकेटेड क्रीम भी डिमांड पर हैं।

फैब्रिक की भी डिमांड

सिर को धूप से बचाने के लिए यूथ की ओर से स्टाइलिश कैप, स्टाल, स्कार्प और गमछे की डिमांड की जा रही है। कॉटन की कलई या डेनिम फैब्रिक की टोपी की डिमांड भी जोरों पर है। खरीदने वालों की सबसे पहली डिमांड पसीना सोखने वाला फैब्रिक है। नार्मल कैप की कीमत 100-400 रुपये के बीच है। वहीं, गमछे में सफेद रंग या चेक वाला गमछा डिमांड में है। गमछे की बात करें तो अच्छे फैब्रिक वाले की कीमत 100-150 रुपए के बीच है।

फेस व हाथ को है बचाना

गर्मी में खुद के चेहरे और हाथों को बचाने के लिए लोग ग्लव्स और फेस कवर का यूज कर रहे हैं। ग्लव्स में स्किन कलर या स्पोट्र्स ग्लव्स डिमांड में है। इसकी कीमत की बात करें तो 50 से लेकर 200 रुपए तक है। वहीं, फेस कवर में प्रिंटेड और सिंगल कलर वाले की डिमांड है। क्वालिटी के अनुसार इनकी कीमत 50 से 100 रुपए की बीच में हैं।

ब्लैक व मरकरी चश्मे की मांग

आंखों को गर्मी से बचाने के लिए चश्मे को सबसे आसान प्रोडक्ट माना जाता है। चश्मा कारोबारी सुनील गुप्ता ने बताया कि इस समय ब्लैक और मरकरी वाले चश्मे की डिमांड सबसे ज्यादा है। कस्टमर की कोशिश है कि ऐसा चश्मा लिया जाए जो कि सूरज की किरणों को आंखों तक न पहुंचने दे। नार्मल चश्मे की बात करें तो यह 150-500 रुपए के बीच है।

चल रहा नौतपा

हर साल सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र के गोचर करता है और इन्हीें 15 दिन के शुरुआती नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है। नौतपा के नौ दिनों में सूर्य और पृथ्वी आमने-सामने होते हैं, जिसे नौतपा कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि रोहिणी तपती है तो उस समय हवा, तूफान, आंधी व बादल आते हैं। हालांकि हमेशा ये देखने को मिलता है कि नौतपा में कम से कम हल्की बारिश तो जरूर होती है और आखिरी दो दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावनाएं बनने लगती है।

यह पड़ता है प्रभाव

नौतपा में तेज गर्मी होती है। इस दौरान सूर्य की आराधना करें व सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दौरान आप घर पर रहकर ही भगवान की आराधना करें।

-नौतपा में आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना भी फायदेमंद माना जाता है। नौतपा के दौरान सूर्यनारायण की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

-ऐसे में ठंडी चीजों का सेवन करें, पानी, छाछ, दही, नारियल पानी और नींबू का सेवन लाभकारी माना जाता है।

यूं बढ़ी गर्मी

डेट मैक्सिमस मिनिमम

27 मई 41.6 30.3

26 मई 46.0 37.4

25 मई 40.5 27.3

24 मई 34.3 26.3

23 मई 38.2 26.8

22 मई 37.3 25.3

21 मई 34.2 28.4