गोरखपुर (ब्यूरो)। दौडऩे से आशय यहां नोटों को बदलने से है। बैंक रोड में करंसी बदलने वाली दुकानों के समीप दलाल एक्टिव हो गए हैं, जो 2000 रुपए को 1600 रुपए में बदल रहे हैं। कोई कस्टमर आ रहे है तो उसे गली की दुकान में ले जा रहे हैं। क्या यह दलाल बैंकों के छोड़े हुए हैं? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है, क्योंकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ नोटों को बदलने का ठेका ले रहे हैं। दलालों की पूरी बातचीत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के पास है।

कोलकाता से आता है आदमी

नोट बदलने वाले आदमी ने बताया कि नोट हम लोग कोलकता भेजते हैं। वहां से आदमी आता है और ले जाता है। हमको मात्र 25 से 30 रुपए बचते हैं। दलाल ने बताया कि कमीशन इसलिए 400 रुपए लेते हैं, क्योंकि बैंक के अधिकारियों तक पैसा देते है। इसलिए वे आसानी से हमारा 2000 रुपए का नोट लेते हैं।

सात अक्टूबर 2023 थी लास्ट डेट

सरकार ने सभी बैंकों को दो हजार का नोट बदलने की सबसे पहले लास्ट डेट 30 सितंबर निर्धारित की थी। उसके बाद डेट को सात दिन और बढ़कर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया था। बैंक अधिकारियों की मानें तो अब किसी भी बैंक में नोट नहीं बदले जा रहे, जिनके पास बचे हैं तो वे लखनऊ या कानपुर आरबीआई में बदल सकता है।

रिपोर्टर और दलाल की बातचीत

400 रुपए कमीशन लगेगा

रिपोर्टर: दलाल से पूछा पहले नई करंसी लेने की दुकानें बैंक रोड पर लगती थीं, अब कहा हैं?

विमलेश: बताइए, मेरा ही दुकान है। हम खड़े हैं। क्या काम है।

रिपोर्टर: हमें 2000 रुपए के नोट बदलने हैं।

विमलेश: कितने हैं, बदल देते हैं, लेकिन प्रति 2000 रुपए के नोट में 400 रुपए कमीशन लगेंगे।

रिपोर्टर: पांच नोट दो हजार के हैं। कुल दस हजार रुपए। इतना कमीशन क्यों ले रहे हैं?

विमलेश: भइया 300 रुपए में लखनऊ में ले रहे हैं। आरबीआई के सामने लंबी लाइन लग रही है।

रिपोर्टर: कब तक बदल सकते हैं?

विमलेश: हम यहां पर मिलेंगे। जब आइएगा तब बदल देंगे।

(बैंक रोड पर पान मसाले की एक दुकान पर तीन दलाल खड़े थे, जिसमें दलाल विमलेश (बदला हुआ नाम) ने नोट बदलने के लिए बात की.)

2 हजार के कहां कितने नोट जमा हुए

बैंक जमा नोट

एसबीआई 87,213

कैनरा बैंक 69,884

यूनियन बैंक 2,22,083

एचडीएफसी बैंक 499

बड़ौदा बैंक यूपी ग्रामीण 78,004

यूको बैंक 1,40,650

(नोट: यह आंकड़ा 27 सितंबर 2023 तक का है.)

27 सितंबर कर 5,98,333 नोटों की वापसी

लीड बैंक अधिकारी के अनुसार गोरखपुर के सभी बैंकों में 27 सितंबर 2023 तक 5,98,333 दो हजार के नोटों की वापसी हुई है, जिसकी कीमत 1,19,66,66,000 रुपए है। नोट बदलने की सुविधा 23 मई 2023 से सरकार ने सभी बैंकों में शुरू की थी।

बैंकों में नोट जमा करने की लास्ट डेट पहले ही समाप्त हो गई है। अगर कोई भी 2000 हजार का नोट दुकान के जरिए चेंज कर रहा है तो यह इलीगल है। अब सिर्फ आरबीआई में चेंज हो रहे हैं।

संजीव कुमार, डीजीएम, एसबीआई