- सफारी की बोनट पर असलहा रखकर बर्थ डे मनाने वालों को अब पुलिस से अनहोनी का डर

-आत्मसमर्पण के लिए चार युवकों ने कोर्ट में अर्जी दी

GORAKHPUR: कालेसर-जंगल कौडि़या हाइवे पर चिलुआताल इलाके में सफारी की बोनट पर असलहा रखकर बर्थ डे मनाने वालों को अब पुलिस से अनहोनी का डर सता रहा है। कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए चार युवकों ने अर्जी दी है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस के दबाव के चलते आरोपितों ने कोर्ट में समर्पण की इच्छा जताई है। पुलिस की ओर से भी कोर्ट में रिपोर्ट भेज दी गई है।

जानकारी के मुताबिक चिलुआताल के चार युवाओं ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने सफारी की पहचान कर उसे थाने लेकर चली आई। इसके बाद ही आरोपितों की भी पहचान हो गई। पता चला कि 22 अक्टूबर 2020 का बर्थ डे पार्टी का यह वीडियो है। पुलिस ने अभिभावकों से संपर्क किया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी कि चोरों ने मंगलवार को कोर्ट मे आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के दबाव के चलते आरोपित सामने आए हैं।