गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं सुनवाई के तहत थाने पर आनी वाले फरियादियों की बात पुलिस को गंभीरता से सुनना होगा। फरियादियों को टरकाने वाली व्यवस्था को धीरे-धीरे समाप्त करना है। इस नए मंत्र के साथ गोरखपुर पुलिस नए साल से उत्साह के साथ काम करेगी।

एडीजी चलाएंगे नशे के खिलाफ अभियान

नए साल से एडीजी अखिल कुमार भी नशे के खिलाफ अभियान चलाने जा रहे हैं। इस बार खास ये रहेगा कि पुलिस केवल नशे का अवैध सामान बरामद कर बैठेगी नहीं, बल्कि उसके स्रोत को खोजकर उसे जड़ से खत्म करने की तैयारी है। जिले में कहां से ड्रग्स आ रहा है, इसका पता करके वहां जाएगी, उस जगह को भी नष्ट करेगी। साथ ही इस अवैध धंधे में लिप्त तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति भी जब्त करेगी। एडीजी ने इसका प्लान तैयार कर लिया है। बहुत जल्द इस नए अभियान का नामकरण कर उसकी शुरुआत हो जाएगी।

अब टॉप क्रिमिनल्स को दिलाएंगे सजा

नए साल से ऑपरेशन शिकंजा के तहत गोरखपुर के टॉप क्लास अपराधियों और माफिया की पुलिस कमर तोडऩे की भी तैयारी की गई है। बड़े अपराधियों के कोर्ट में चल रहे मुकदमों की पैरवी कर जहां उन्हें सजा दिलाई जाएगी, वहीं उनकी प्रॉपर्टी को कुर्क कर उनके फायनेंशियल स्टेटस को कमजोर करेंगे।

ऑपरेशन कवच से बॉर्डर की सुरक्षा

एडीजी ने बताया कि बॉर्डर की सुरक्षा के लिए कवच अभियान चलाया है। इसे नए साल से और भी प्रभावी बनाया जा रहा है। नेपाल बॉर्डर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ ही आम नागरिकों की भी मदद ली जाएगी। हर गांव में 10 लोगों की टोली तैयार की गई है, जो हर गलत गतिविधि की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएंगे। पुलिस उनसे संपर्क में रहेगी। महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले से नेपाल की 570 किलोमीटर सीमा लगी है। इन रास्तों से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के घुसपैठ करने और तस्करी की संभावना बनी रहती हैं। इसे देखते हुए ग्राम सुरक्षा समिति और अब आम लोगों की मदद ली जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर का होगा सत्यापन

डीआईजी के रविन्द्र गौड़ ने अभी हाल ही में बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों का वेरिफिकेशन करवाया था, इसमे काफी खामियां मिली थी। पुलिस बदमाशों की प्रॉपर निगरानी कर रही है कि इसका पता लगाने के लिए डीआईजी एक बार फिर सभी बदमाशों का वेरिफिकेशन करवाएंगे।

पुलिस ऑफिस पर फरियादियों की संख्या घटी है। थानों पर भी सुनवाई हो रही है। थाने पर फरियादियों की फरियाद अनसुनी करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा। अपराध का ग्राफ गिर रहा है, पुलिस काम कर रही है।

डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी