गोरखपुर (ब्यूरो)।इनमें डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन और तरंग क्रॉसिंग के पास ट्रेनों में गैैंग बनाकर चोरी करने वाला नेपाल मूल का रहने वाले अपराधी भी शामिल है। जीआरपी ने उसे गैैंगेस्टर एक्ट के तहत जेल भेजा है। वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर की माने तो ट्रेन में अब तक 32 अपराधियों को जेल भेज जा चुका है।

नेपाल तक जीआरपी कर रही छापेमारी

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में शातिर चोरों का आतंक है। इनके सिंडिकेट को तोडऩे के लिए जीआरपी इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने जाल बिछा दिया है। जीआरपी गोरखपुर की टीम बिहार, बंगाल, और नेपाल तक लगातार छापेमारी कर रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल के गरदवल चौकी बहुअरवा भट्टïा थाना, पोखिरिया जिला परसा के रहने वाला दिनेश साहनी गोरखपुर में काफी दिनों से डेरा डाल रखा था। वह जटेपुर काली मंदिर हाइडिल कॉलोनी में गैैंग बनाकर तरंग क्रासिंग के पास गैैंग बनाकर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल, सामान चोरी करने काम करता था। वह ट्रेन से चोरी कर कूद जाता था। इसके उपर गैैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। इससे जुड़े हुए बाकी चोरों की तलाश भी जारी है। अगस्त से लेकर अब तक 32 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैैं। इनमें 17 चोरी करने का काम करते थे।

चार महीने में पकड़े गए ट्रेन चोर

- संदीप कुमार निषाद, थाना झंगहा

- रवि चौहान, थाना तुर्कपट्टïी कुशीनगर

- अनूप सिंह, थाना पिपराइच

- गुडिय़ा सैनी- जटेपुर उत्तरी काली मंदिर के पीछे, गोरखनाथ थाना

- कन्हैया वर्मा, तिवारीपुर थाना

- राज कहार, थाना तिवारीपुर

- मोमीन, थाना सिंमभावली, हापुड़

- साजिद, गाजियाबाद

- इमरान, हापुड़

- शाहिद, मेरठ

- गुलबहार, थाना घौलाना, जिला हापुड़

- इरफान, हापुड़

- दिनेश साहनी, परसा, नेपाल

- राजा अंसारी, सलेमपुर, देवरिया

- संतोष चौहान, शाहपुर, गोरखपुर

ट्रेनों में चोरी करने वाले गैैंग पर नजर रखी जा रही है। गोरखपुर अनुभाग में आने वाले सभी स्टेशनों पर जीआरपी की पैनी नजर है। कहीं से भी कोई चोरी की घटना होती है तो उसके घर तक छापेमारी की जाती है। तफ्तीश के बाद विभिन्न धाराओं में उसे कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाता है।

- डॉ। अवधेश सिंह, एसपी, जीआरपी