गोरखपुर (ब्यूरो)।इस वजह से लोग सड़क पर गाड़ी चलाते समय आगे पीछे ध्यान दे रहे हैं। कहीं भी तेज रफ्तार वाहन की आवाज सुनी और अपनी गाड़ी फौरन किनारे करने में ही भलाई समझ रहे हैं। हादसों से सामने आया कि गोरखपुर सिटी में वाहनों की स्पीड 60-70 किमी। प्रतिघंटा फिक्स है, लेकिन गाडिय़ां 105 किमी। प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भर रही हैं।

नौकायन 105 की स्पीड में कार ने मारी टक्कर

शुक्रवार सुबह 7 बजे नौका विहार रोड रामगढ़ताल में 105 की स्पीड में फर्राटा भर रही कार एक बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गई। बाइक सवार ने हेलमेट लगाया था, इसलिए उसे हल्की चोट आई। लेकिन इस दुर्घटना को देख अन्य लोग डर गए। कुछ लोगों ने जब इस दुर्घटना का डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल किया। तब तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से उस कार की डिटेल निकालकर 2 हजार रुपए का चालान काटा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कार चालक 105 की स्पीड से गाड़ी चला रहा था। हाई स्पीड में उसका चालान काटा गया।

नवंबर में कार पलटने से हुई थी मौत

छह नवंबर 2022 को कोतवाली इलाके के पुर्दिलपुर निवासी बबलू सचदेवा के बेटे सत्यवीर, मोहल्ले के नितेश करमचंदानी (26), हर्षद अरोड़ा (25), सक्षम तुलसानी (25) के साथ कार से निकले थे। रात में सभी दोस्तों ने पार्टी की और फिर रामगढ़ताल के रास्ते अपने घर की ओर लौट रहे थे। चंपा देवी पार्क के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में सभी चारों युवक घायल हो गए। अस्पताल में सत्यवीर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

तेज स्पीड में बाइक से मारी टक्कर

14 जनवरी को रायगंज रोड पर एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और सामने से आ रही मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। सामने वाले मोटरसाइकिल सवार की कोई गलती नहीं थी इसके बाद भी उसे चोट लगी और इलाज कराना पड़ा।

आरटीओ रोड पर तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

इसी माह पुराने आरटीओ रोड पर पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज दूर तक गंूजी। खड़ी कार में बैठे लोगों को काफी चोटें लगीं।

शहर में तय है वाहनों की स्पीड

टू व्हीलर- अधिकतम 60 किमी घंटा

फोर व्हीलर- अधिकतम 70 किमी घंटा

हाई स्पीड पर कटता चालान

छोटे वाहन- 2000 रुपए

हैवी फोर व्हीलर 4000 रुपए

2 माह में हाई स्पीड में कटे चालान

जनवरी - 815

फरवरी - 502

सिटी में 2 जगह स्पीड डिटेक्टर कैमरे

शहर में अभी केवल दो जगहों में स्पीड डिटेक्टर कैमरे हैं। जहां पर गाडिय़ों की स्पीड भी पता चल जाती है। मोहद्दीपुर से पैडलेगंज और पैडलेगंज से नौका विहार रोड पर स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगाए गए हैं।

नौका विहार रोड पर 105 की रफ्तार से कार चला रहे वाहन का चालान काटा गया गया है। इस वाहन ने एक बाइक पर ठोकर भी मार दी है। अप्लीकेशन मिलने पर और कार्रवाई होगी।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक