गोरखपुर (ब्यूरो)। दोपहर बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज भेज दिया गया।
एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि कुसम्ही बाजार के रुद्रापुर में रहने वाले पंकज जायसवाल पर जालसाजी कर 53 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा खोराबार क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों ने दर्ज कराया था। जालसाज ने खुद को रियल स्टेट कंपनी का डिप्टी डायरेक्टर बताते हुए इन्वेस्ट करने के नाम पर रुपए लिए थे। एम्स थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम जालसाज की तलाश कर रही थी। शनिवार को एम्स थाना प्रभारी संजय सिंह ने पंकज को गिरफ्तार किया।
तीन दिन पहले पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली थी। रुद्रापुर के रहने वाले पंकज के विरुद्ध चौरी चौरा थाने में भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज है, इस मुकदमे में उसने अरेस्ट स्टे लेने के बाद पुलिस को गुमराह करके पीडि़त के विरुद्ध एम्स थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। पीडि़त की शिकायत पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही एम्स थाने के एसएसआइ रहे अश्वनी त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया था।