गोरखपुर (ब्यूरो).नगरीय वितरण खण्ड टाउनहाल के एक्सईएन ई। नवनीत प्रजापति ने बताया, उनके क्षेत्र में 125 पंडाल है। इनमें से महज 38 ने कनेक्शन लिया है। कुछ पूजा पंडालों में लोग अपने घर के कनेक्शन से बिजली इस्तेमाल कर रहे है। वितरण खण्ड द्वितीय के एक्सईएन ई। अतुल रघुवंशी का कहना है कि उनके क्षेत्र में 100 पंडाल हैं। इनमें से महज 10 ने कनेक्शन लिया है। सभी को नोटिस दिया गया है।

कनेक्शन देने की जिम्मेदारी जेई की है। वहीं बता पाएंगे कि कितने पंडालों ने अस्थाई कनेक्शन लिया है। हमने डेटा कलेक्शन नहीं किया है। नोटिस सभी समितियों को दिया गया है।

ई। विनोद कुमार एसई, ग्रामीण वितरण मंडल प्रथम

सभी वितरण खंडों ने पूजा समितियों को नोटिस देकर कनेक्शन लेने की हिदायत दी। इनमें से करीब 48 पूजा समितियों ने कनेक्शन लिया है। शेष पंडाल कटिया की बिजली से रोशन हो रहे हैं।

ई। यूसी वर्मा, एसई नगरीय वितरण मंडल

2950 पूजा पंडाल जिले में

902 पंडाल शहरी क्षेत्र में