यह कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था जो यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन एवं स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। मुख्य वक्ता 2022 बैच के आईपीएस ऑफिसर वैभव प्रिया थे। वैभव प्रिया ने पूरे वक्तव्य को तीन भागों में विभाजित करके यूपीएससी एस्पायरेंट के सामने स्पष्ट किया। पहले भाग में उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती संघर्ष को यूपीएससी एस्पायरेंट से साझा किया जिसमें उन्होंने एमएनआईटी इलाहाबाद में तृतीय सेमेस्टर के दौरान एमएनआईटी इलाहाबाद द्वारा आयोजित सेमीनार में आईएएस अधिकारी सौम्या पांडे एवं यूपीएससी के टॉपरों से प्रभावित होकर यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया। उन्होंने एनसीआरटी के पुस्तकों को महत्वपूर्ण बताया।
सेंट एंड्रयूज में पीजीडीएम कोर्स में एडमिशन शुरू
सेंट एंड्रयूज कॉलेज में पीजीडीएम (समकक्ष एमबीए) कोर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेव्ह रोशन लाल ने किया। मुख्य अतिथि ने कोर्स में सौ प्रतिशत प्लेसमेन्ट की सराहना की। कोर्स में फ्र लैपटाप, फॉरेन ट्रीप, एजुकेशन लोन की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो। सीओ सैमुअल, समन्वयक डॉ। मिनाक्षी जॉन, विभागध्यक्ष, कम्प्यूटर साइन्स विभाग व सह-समन्वयक प्रो। एसडी राजकुमार रहे।