गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को राजघाट एरिया के मिर्जापुर से गायब हुई डाउन सिंड्रोम से पीडि़त बच्ची को दो घंटे में ही पुलिस ने खोजकर उसके माता-पिता को सौंपा गया, जबकि बाराबंकी से शादी में गोरखपुर आए व्यक्ति का ट्रॉली बैग गायब हो गया। पुलिस ने कुछ ही घंटो में उनका ट्रॉली बैग खोज निकाला।

माता-पिता को मिली बेटी तो दिया धन्यवाद

मिर्जापुर गीताप्रेस डाकघर के पास से एक स्पेशल बच्ची जो डाउन सिंड्रोम से पीडि़त थी। वह मंगलवार को दोपहर 2 बजे अचानक घर से बाहर निकल गई। खोजबीन करने के बाद जब वह नहीं मिली तो घरवालों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। राजघाट पुलिस ने दो ही घंटो में बच्ची को खोज निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद बच्ची को पाकर उसके पैरेंट्स बार-बार पुलिस को धन्यवाद करते रहे।

मिला कीमती सामान तो मिली खुशी

बाराबंकी से गोरखपुर शादी में आए व्यक्ति को ट्रॉली बैग मंगलवार को रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 पर ऑटो रिक्शा में छूट गया। उस व्यक्ति ने रेलवे चौकी पर इसकी सूचना दी और बताया कि बैग में कीमती कपड़ों के साथ ही जेवरात भी हैं। जिस पर चौकी प्रभारी रेलवे महेश कुमार चौबे और कांस्टेबल संजीत यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए हुए त्रिनेत्र कैमरों को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ऑटो चालक से संपर्क कर ट्रॉली बैग बरामद किया। फिर बाराबंकी के व्यक्ति को उनका बैग सौंप दिया। पीडि़त द्वारा पुलिस की खूब सराहना की गई।