इस समय फेसबुक पर गोरखपुर में तैनात एक पूर्व आईपीएस के नाम से फेक आईडी चल रही है और उससे कुछ तस्वीरें ओरिजनल तो कुछ फेक डालकर अश्लील कमेंट्स किए जा रहे हैं। इसी तरह यहां तैनात एक महिला आईएएस के एक्स हैंडल पर स्टॉप करप्शन नाम की आईडी से अश्लील कमेंट किए गए हैं। उनकी शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
निशाने पर पॉवरफुल लेडीज
सोशल मीडिया एक्स पर स्टॉप करप्शन के नाम से एक्टिव साइबर क्रिमिनल ने देशभर में तैनात कई महिला आईएएस अफसरों को टारगेट पर लिया है। खुद को भ्रष्टाचार विरोधी बताने वाला ये क्रिमिनल महिला आईएएस अफसरों पर अभद्र टिप्पणी करता है। उनके एक्स हैंडल पर जाकर और उनकी फोटो का इस्तेमाल कर अश्लील कमेंट करते हुए पोस्ट करता है। इसने गोरखपुर में तैनात एक आईएएस के बारे में ऐसी ही टिप्पणी की है। उनकी शिकायत पर एसपी सिटी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है और संबंधित क्रिमिनल के बारे में डिटेल के लिए एक्स को मेल भी भेजा है।
टारगेट पर महिला आईएएस
एक्स पर स्टाप करप्शन नाम से बनी आईडी के माध्यम से केवल महिला आईएएस को टारगेट किया जा रहा है, चाहे उनकी तैनाती जहां भी हो। इस आईडी से न तो किसी पुरुष अफसर पर कमेंट किया जा रहा है और न ही किसी आईपीएस पर ही। इसने देशभर की कई महिला आईएएस पर कमेंट किया करने के बाद अब सीएम सिटी का जिक्र करते हुए एक महिला आईएएस पर अश्लील कमेंट किया है।
पुलिस ने लिया स्क्रीनशॉट
गोरखपुर पुलिस ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया है। साइबर थाने के एक्सपर्ट इसका स्क्रीनशॉट लेकर अब यह जानकारी करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह क्रिमिनल कौन है और इस तरह की हरकत वह क्यों कर रहा है। एक्स को रिपोर्ट करने के बाद भी उसकी गतिविधि पर रोक नहीं लगने के बाद पुलिस ने अब लीगल मेल करके जानकारी मांगी है, ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके।
फेसबुक पर फेक आईडी
इसी तरह गोरखपुर में पूर्व में तैनात रही एक महिला आईपीएस के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी चल रही है। इस आईडी पर नाम और आईपीएस तो लिखा गया है, लेकिन फोटो फेक लगाई गई है। हालांकि कुछ तस्वीरें संबंधित महिला आईपीएस की भी इस आईडी से पोस्ट की गई हैं, लेकिन अधिकतर फेक तस्वीरों पर अश्लील कमेंट लिख कर पोस्ट की गई है।
एक्स पर महिला आईएएस पर टिप्पणी करने की जानकारी हुई है। साइबर एक्सपर्ट पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। एक्स को जानकारी के लिए मेल किया गया है। जांच कर पुलिस आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
अभिनव त्यागी, एसपी सिटी