गोरखपुर (ब्यूरो)। हैरानी की बात यह है कि जिले में कई ऐसी भी ज्वेलरी शॉप हैं, जहां पर तीन-तीन बार चोरी हो गई और चोरों का आज तक पता नहीं चल पाया। जबकि कई चोरियों में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। बता दें, सोमवार को गोला कस्बा में ही दो ज्वेलरी शॉप, दवा की दुकान में चोरी हुई हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

मंकी कैप पहनकर आता है लंबी टांगों वाला चोर

बांसगांव एरिया के कौड़ीराम मेन चौक स्थित सावित्री ज्वेलर्स के ऑनर विरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया, उनकी दुकान पर तीन बार चोरी हुई है। उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। दो बार चोर चोरी के बाद कैमरे समेत डीवीआर भी उठा ले गया। दो बार की चोरी के बाद उन्होंने इस बार डीवीआर को इस तरह से दुकान में फिट कराया कि तीसरी बार चोरी में चोर डीवीआर नहीं खोल पाया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चोर दिखा है। उसकी लंबी-लंबी टांगें हैं। उसने पहचान छिपाने के लिए मंकी कैप पहन रखी है। विरेंद्र ने बताया कि उनकी दुकान में पहली बार करीब 12 लाख की चोरी 3 जनवरी 2023 को, दूसरी बार 13 जुलाई 2023 को और तीसरी बार चोरों ने 16 जनवरी 2024 में उनकी दुकान को निशाना बनाया।

चंदन वर्मा ज्वेलर्स में तीन बार चोरी

गोला निवासी श्याम सुंदर वर्मा के चंदन वर्मा ज्वेलर्स शॉप में सोमवार को चोरी हो गई। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने सेंध काटकर 25 ग्राम सोना, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 8 हजार रुपए पार कर दिए। वर्मा ने बताया कि वह चोरों से परेशान हो गए हैं। उनकी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी है। इससे पहले 2009 और 2012 में भी चोरी की घटना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने दुकान पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया, लेकिन इसके बाद भी चोरी हो गई। पुलिस डीवीआर ले गई है। उसमे चोरों की करतूत है।

एक रात में छह चोरी

बता दें, सितंबर 2023 में एक ही रात में बांसगांव थाना क्षेत्र के सात स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी मचा दी थी। भैंसही बुजुर्ग निवासी जय सिंह चौहान के घर से करीब 32 लाख के जेवर और 8 लाख रुपए कैश चोरों ने पार कर दिए। इसी तरह छह और स्थानों पर चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर पुलिस की नींद उड़ाई थी।

गोला और बड़हलगंज एरिया में चोरी की घटनाएं

। 22 जनवरी 2024 को गोला के वार्ड नंबर दो के घोड़ालोटन गांव में चोरी।

। 27 जनवरी 2024 को गोला के चिलवां पुल के पास स्थित प्राचीन देई माता मंदिर से चोरी।

। 30 जनवरी 2024 की रात गोला के वार्ड नंबर 15 में देवकली स्थित दुर्गा मंदिर से चोरी।

। 5 जनवरी 2023 की रात बड़हलगंज कस्बे के मंदिर से पीतल की सात मूर्तियां चोरी

। 11 जनवरी 2023 की रात पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह के आरएएस स्कूल डेरवा बड़हलगंज से चोरी।

। 7 फरवरी 2023 की रात बड़हलगंज के पिड़हनी स्थित दुर्गा मंदिर से सोने के जेवरात व अन्य सामान चोरी।

। 25 फरवरी 2023 को बड़हलगंज के महुआपार से बाइक चोरी चोरी।

। 10 मार्च 2023 की रात बड़हलगंज के भांटपार निवासी अनंत जायसवाल के घर चोरी।

। 29 मार्च 2023 को बड़हलगंज के बुढऩपुरा से ट्रैक्टर चोरी।

। 30 जुलाई 2023 को बड़हलगंज के मधुपुर स्थित एक दुकान से नकदी समेत अन्य सामान चोरी।

। 8 अगस्त 2023 को बड़हलगंज के दुर्गावती हास्पिटल के सामने से बाइक चोरी।

। 3 नवंबर 2023 को बड़हलगंज के पटना चौराहे से बाइक चोरी।

चोरी की घटनाओं के बाद वहां पुलिस टीम ने पड़ताल की है। सीसीटीवी फुटेज से भी काफी मदद मिली है। टीम काम कर रही है। बहुत जल्द चोरों की गैंग को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है।

जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

ज्वेलरी शॉप से कर्मचारी ने किया 11 किलो चांदी का गबन

अलंकार ज्वेलर्स के ओनर ने दर्ज कराया मुकदमा.राजघाट के घंटाघर स्थित अलंकार ज्वेलर्स के कर्मचारी ने 11 किलोग्राम चांदी का गबन कर लिया। दुकान मालिक हरिओम नगर निवासी नीरज सराफ के तहरीर पर पुलिस ने कर्मचारी आशुतोष वर्मा और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि शाम को मिलान कर गहने तिजोरी में रखे जाते थे। यह काम आशुतोष ही करता था। कई बार कहने पर भी उसने जब मिलान नहीं किया तो खुद सराफ ने दूसरे से मिलान कराया तो 11 किलो चांदी गायब मिली। कर्मचारी आशुतोष से पूछने पर वह भाग गया। उसके पिता ने कहा कि चांदी को वह खुद लौटा देंगे या कीमत चुका देंगे, लेकिन बाद में वे भी पलट गए।