गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार की देर शाम जारी सूचना के चलते गीडा के कालेसर, बाघागाड़ा से लेकर रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कोनी तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई थी। जानकारी होने पर बुधवार की सुबह एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में गीडा पुलिस ने सभी वाहनों को कालेसर जीरो प्वाइंट से सभी वाहनों को कैंपियरगंज की तरफ मोड़ दिया। इस लंबी कतार को समाप्त कराने के लिए पुलिस को छह घंटे से अधिक का समय लगा।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 23 जनवरी की सुबह तक बड़े वाहनों को बस्ती, अयोध्या, लखनऊ की तरफ जाने से रोका गया था। पुलिस ने कालेसर, बाघागाड़ा, सोनबरसा, कडज़हा के पास बैरियर लगा दिया था। बाहर से आने वाले वाहन फोरलेन किनारे खड़े होकर डायवर्जन समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे। इधर, 23 को रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ पड़ी। इसे देखते हुए लखनऊ में बैठे उच्चाधिकारियों ने डायवर्जन को 26 जनवरी तक बढ़ाने का निर्देश दिया। पुलिस ने कालेसर के पास बैररियर लगाकर वाहनों को बस्ती की तरफ जाने से रोक दिया।
उधर, काफी दिनों से कुशीनगर और देवरिया जनपद के फोरलेन पर खड़े ट्रक व अन्य बड़े वाहन मंगलवार की रात होते ही कालेसर तक पहुंच गए। इससे फोरलेन पर दो से तीन कतार में करीब 20 किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह जानकारी होने पर एसपी नार्थ, सीओ कैंपियरगंज विजय आनंद शाही और गीडा पुलिस ने एक-एक कर वाहन चालकों को समझाकर उन्हें कालेसर जीरो प्वाइंटर से कैंपियरगंज की तरफ जाने वाले फोरलेन पर मोड़ा। एसपी नार्थ ने बताया कि फोरलेन से ट्रकों की कतार समाप्त हो गई है। बलरामपुर, गोंडा की तरफ जाने वाले वाहनों को कैंपियरगंज की तरफ भेजा गया है। अयोध्या-लखनऊ की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों को रोका गया है।