गीडा सीईओ के अनुसार लुलु मॉल के अधिकारियों को जमीन पसंद है। जल्द से जल्द क्रय करेंगे। गीडा में वर्तमान प्रचलित दरों से अवगत कराया गया। शीघ्र ही भूखण्ड आवंटन किया जाएगा।

200 एकड़ में कालेसर परियोजना

कालेसर परियोजना 200 एकड़ में विकसित होने वाली व्यावसायिक एवं आवासीय परियोजना है। पहले चरण में लगभग 80 एकड़ में व्यावसायिक योजना के तहत भूखंडों का विकास किया जायेगा। इसमें 10,000 वर्ग मीटर से लेकर 35,000 वर्ग मीटर तक के 13 भूखंड विभिन्न व्यावसायिक प्रयोजनों हेतु विकसित किए जाएंगे। दूसरे चरण में 120 एकड़ भूमि पर आवासीय सेक्टर का विकास किया जायेगा। इस योजना को विकसित करने में करीब 250 करोड़ रुपए के अवस्थापना विकास कार्य कराए जाएंगे। गोरखपुर के जीरो पॉइंट पर स्थित है। इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, कुशीनगर राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है।

गीडा सेक्टर 11 के कालेसर में 15 एकड़ जमीन लुलु माल के अधिकारियों ने देखी है। जल्द कागजी कार्रवाई के बाद प्लाट आवंटन किया जाएगा।

अनुज मलिक, गीडा सीईओ

विधानसभा में गूंजा कालेसर से भीटीरावत तक ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा

गोरखपुर लखनऊ हाइवे पर गीडा में ओवरब्रिज निर्माण का मुद्दा विधान सभा में गूंजा है। सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने विधान सभा में ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही क्षेत्र के कई मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया। साथ ही उससे होने वाले लाभ को भी गिनाया। विधायक ने कहा कि सहजनवां में गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर जाम के कारण कट को बंद कर दिया गया है। ऐसे में गीडा में उद्यमियों, श्रमिकों, कर्मियों और कस्बा के व्यापारियों को काफी दिक्कत हो रही है। जाम की समस्या से निजात के लिए गीडा के कालेसर के पास से भीटी रावत के आगे तक करीब छह से आठ किमी लंबा ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी है। गीडा के विकास को देखते हुए इसकी आवश्यकता और भी बढ़ गई है। ओवर ब्रिज बनने से सहजनवां में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को घूमकर आठ से दस किमी की दूरी तय करने से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा पिपरौली ब्लाक के कटका में आमी नदी पर वर्तमान में पीपा के पुल से कार्य चलाया जा रहा है, जहां पक्का पुल का निर्माण जरूरी है। इससे खजनी तहसील से सीधे जुड़ाव हो जाएगा और लोगों का समय भी बचेगा। गोरखपुर-खजनी मार्ग पर स्थित जैतपुर में जल जमाव की समस्या को देखते नाला का निर्माण जरूरी है, जिससे स्थानीय जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।